मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने की बड़ी घोषणा, MP को होली से पहले दिया 1 करोड़ का तोहफा, इन जिलों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होली से पहले प्रदेशवासियों बड़ा तोहफा दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ जिले के थांदला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की सौगात दी है जिसमें एक करोड़ रुपए थांदला वासियों को विकास कार्यों के लिए देने की घोषणा की है। जिसमें गांव में जल मिशन से पाइप लाइन बिछाकर गांव के हर घर में नल कनेक्शन देने के साथ ही उन्हें साफ पानी मिलेगा। जिससे महिला और लड़कियों को बाहर हेडपंप पर पानी भरने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 550 करोड रुपए का प्रावधान दिया है।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल फ्लाइट से इंदौर पहुंचे थे। यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए झाबुआ जिले के थांदला पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों के पारंपरिक लोक पर्व भगोरिया में शामिल होकर वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान उन्होंने थांदला वासियों को कई तरह की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महामारी के 2 साल बाद अब भगोरिया पर्व और होली धूमधाम से मनाई जाएगी।

नर्मदा जल जल्द पहुंचेंगा झाबुआ-सीएम

इसके साथ ही उन्होंने थांदला में सीएम राइज स्कूल खोलने की बात कही है। वहीं नर्मदा पानी को लेकर उन्होंने कहा कि अभी अलीराजपुर तक आ गया है, लेकिन जल्द ही इसे झाबुआ जिले में लाया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद थी।

हर घर में नल, हर नल में जल’ कार्यक्रम

बुरहानपुर में 30 मार्च को होने वाले ‘हर घर में नल हर नल में जल’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में जल संरक्षण के लिए अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए पानी रोकना अति आवश्यक है। वहीं मध्यप्रदेश में जल संरक्षण के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हर गांव हर जिले हर घर में लोगों के घर तक नल कनेक्शन पहुंचेगा और उन्हें शुद्ध जल मिलेगा ।इसके साथ ही बुरहानपुर में हो रहे ‘हर घर में नल हर नल में जल’ कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी ली है।

google news

बुरहानपुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम में वहां जल कलश यात्रा के साथ शामिल होंगे इस दौरान उन्होंने गांव में जल कलश पूजन एवं जल संरक्षण के शपथ दिलाने के निर्देश दिए वही जल संरक्षण को लेकर अभियान के तौर पर चलाने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है इस मौके पर धार्मिक स्थल से कार्यक्रम स्थल तक ग्राम का भ्रमण करते हुए जल कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा