अब घर बैठे आसानी से आधार कार्ड करें अपडेट, ऐसे बदले डिटेल
आधार कार्ड आम व्यक्तियों के लिए बहुत जरूरी हो गया है। हर काम अब आधार के बिना नहीं होता है कई लोग आधार कार्ड को अपडेट कराने के लिए परेशान हो रहे हैं।ऐसे लोगों की मुश्किलें अब आसान हो जाएगी, क्योंकि आधार कार्ड अब लोग घर बैठे अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड बनाने वाली कंपनी ने एक जानकारी उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही जो व्यक्ति अपना आधार कार्ड को अपडेट करेगा उसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उस पर जाने के बाद वह आसानी से आधार कार्ड को अपडेट कर सकता है।
दरअसल आधार कार्ड व्यक्ति का सबसे इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट बन गया है। इसके बिना व्यक्ति सरकार की कोई भी योजना का लाभ नहीं ले सकता है ना इसके बिना कोई जरूरी काम कर सकता है। ऐसे लोगों के लिए अब आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई ने आधार कार्ड अपडेट करने की एक जरूरी जानकारी दी है जिसके तहत अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर और फोटो घर बैठे अपडेट कर सकता है।
बता दें कि इस समय आधार कार्ड का इस्तेमाल हर काम में हो रहा है। इसके बिना व्यक्ति को ना राशन मिल पाता है ना कोई जरूरी चीजें …यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक आदेश जारी करते हुए इसमें लोगों को एक सुविधा प्रदान की है। इस समय काफी लोग आधार अपडेट कराने के लिए इधर-उधर भटकते हैं। इसके बाद भी उनके आधार में मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी अपडेट नहीं हो पाती है। ऐसे लोगों के लिए अब आधार कार्ड बनाने वाली संस्था ने इस तरह की जानकारी उपलब्ध कराई है।
ऐसे करें आधार अपडेट
बता दें कि कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को घर बैठे आसानी से अपडेट कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले उस व्यक्ति को आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और इनरोलमेंट करेक्शन अपडेट फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद उसमें पूरी सावधानी से वहां अपने आधार नामांकन पर जाकर फॉर्म को भर सकता है उसमें जो डिटेल मांगी गई है उसमें भर के उसे अपडेट कर सकता है। वहीं व्यक्ति को आधार अपडेट करने के लिए 25 रुपये के साथ जीएसटी शुल्क अलग से देना होगी।वहीं इस दौरान एग्जीक्यूटिव आपकी लाइफ फोटो खींचेगा और इसे सिस्टम में उपलोड करेगा। इसके बाद आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर उस फॉर्म को जमा करना होगा।