अगर आपके पास है सीएनजी वाली कार, तो भीषण गर्मी में ऐसे रखें ख्याल, ये एक गलती पड़ सकती है भारी

देशभर समेत इस समय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी की वजह से घर से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है ।ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा करना बहुत जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें अपने वाहनों की देखभाल भी अच्छे से करना पड़ेगी नहीं तो इस भीषण गर्मी में बड़े हादसे हो सकते हैं। खासकर सीएनजी की गाड़ियों की गर्मी के समय में अधिक देखभाल करना पड़ती है, क्योंकि बढ़ती गर्मी में वैसे ही गाड़ियों में आग की घटनाएं लगातार आ रही है। ऐसे में गर्म होकर सीएनजी गैस की कारों में भी घटनाएं हो सकती है, लेकिन इससे बचने के कुछ उपाय भी है जो नीचे पैराग्राफ में दिए गए हैं।

google news

भीषण गर्मी में छाया वाली जगह में करें पार्क

लगातार बढ़ते तापमान की वजह से जहां लोगों का घर से निकलना मुश्किल है तो वहीं गाड़ियों को भी गर्मी से बचाना जरूरी है। अगर आपके पास सीएनजी की गाड़ी है तो उसे धूप से बचा कर रखना पड़ेगा। कई बार होता है कि आप जब भी गाड़ी को बाहर लेकर जाते हैं और उसे छांव में खड़ा नहीं किया गया और कभी भी गाड़ी गर्म होकर हादसे का रूप ले सकती है ।इसलिए सीएनजी की गाड़ी को छाया वाली जगह में पार्क करना चाहिए। जिससे कि उसका केबिन गर्म ना हो और किसी हादसे की परेशानी से भी बचा जा सके।

कार की मरम्मत का रखें ध्यान

गर्मी के मौसम में सीएनजी की गाड़ियों में लगे सिलेंडर को फूल नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह काफी खतरनाक हो सकता है,बढ़ते तापमान में थर्मल एक्सपैंड होता है जिसकी वजह से गाड़ी में लगे सिलेंडर को कम से कम 1 से 2 किलोग्राम खाली रखें। जिससे किसी बड़ी घटना घटित ना हो सके। इसके अलावा कारों को समय-समय पर हाइड्रो टेस्टिंग करना भी जरूरी है। अगर 3 साल बीत गए हैं तो इसका टेस्ट तुरंत करवाना चाहिए, क्योंकि यह काफी खतरनाक हो सकता है। अगर गाड़ी में सीएनजी सिलेंडर हाइड्रो टेस्टिंग में फेल हो जाए तो इसे चेंज करना जरूरी है नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता है।

गैस की वजाए पेट्रोल से करें स्टार्ट

इसके अलावा सीएनजी किट बाद में लगाई जाती है जिसमें सीएनजी टैंक लीक होने की शिकायत काफी अधिक मिलती है। इसलिए समय-समय पर गाड़ियों के टेंक को चेक करते रहे जिससे कि कहीं से गैस लीकेज ना हो और किसी बड़े हादसे से बचा जा सके। इसके अलावा गाड़ी की उम्र बढ़ाने का भी एक उपाय है। अगर आपकी सीएनजी की कार है और अगर आप पेट्रोल का यूज नहीं कर रहे हैं तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं, क्योंकि जब भी आप सीएनजी की कार को स्टार्ट करें तो पेट्रोल से करें इसके बाद करीब 1 किलोमीटर तक उसे चलाएं ।इसके बाद सीएनजी पर स्विच कर दें। अगर ऐसा करेंगे तो आपकी कार की उम्र भी बढ़ेगी और खर्च भी कम आएगा।

google news