बिना झंझट के झटपट ताजे फलों का जूस बना देते हैं ये 5 शानदार फ्रूट जूसर, कीमत और फीचर्स दिल कर देगा खुश

गर्मी हो या फिर बारिश हर मौसम में फलों का जूस पीना शरीर और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन इसका फायदा उसी वक्त मिलता है जब इसे सफाई से तैयार किया जाए। अगर ऐसा करते हैं तो जूस में रहने वाले पोषक तत्व बने रहेंगे और वेस्टेज नहीं जाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए 5 शानदार ऐसे फ्रूट जूसर के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल अमेजॉन पर फ्रूट जूसर के कई प्रोडक्ट मिल रहे हैं जिसमें फल और सब्जियों का जूस आसानी से बनाया जा सकता है।

google news

अमेजॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल

अमेजॉन कंपनी समय-समय पर सेल निकालती है। रक्षाबंधन से पहले अमेजॉन कंपनी ने अमेजॉन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल शुरू की है। इस सेल में अगर कोई फ्रूट जूसर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो उन्हें अच्छी खासी छूट के साथ मिल रहा है ।अमेजॉन की सेल में फ्रूट जूसर के कई प्रोडक्ट मिल रहे हैं जिसमें आप आसानी से सब्जियों और फलों का जूस निकाल सकते हैं। अगर इनके क्वालिटी और फीचर्स की बात करें तो काफी शानदार हैं।

Morphy Richards Kenzo Cold Press Slow Juicer:

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं। Morphy Richards Kenzo Cold Press Slow Juicer की, यह 4.5 स्टार तक की रेटिंग प्राप्त कर चुका है। 60 आरपीएम किलो स्पीड के साथ इसे आराम से चला सकते हैं ।वहीं जब भी आप किसी फल या सब्जियों का जूस बनाते हैं तो इस मशीन के अंदर पोषक तत्व खत्म नहीं होते ।हैं इसके अलावा यह जूसर 150 वाट की दमदार मोटर के साथ उपलब्ध है ।इस फ्रूट जूसर पर आपको 2 साल की वारंटी मिल रही है। यह पूरी तरह से स्टील से बना हुआ है।

Bajaj JEX 16 800-Watt Juicer

इसके अलावा अगर हम बजाज कंपनी के फ्रूट जूसर की बात करें तो यह 800 वाट का मिल रहा है। इसमें दो कंट्रोल स्पीड का ऑप्शन दिया गया है। जिसमें 1 लीटर के जूस कलेक्ट और 2 लीटर के पल्प कंटेनर के साथ मिल रहा है। इसमें हॉट और सॉफ्ट फ्रूट के अलावा सब्जियों का जूस भी निकालने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

google news

Borosil Health Pro Cold Press Slow Juicer

इसके अलावा कोल्डप्ले स्लो स्पीड फ्रूट जूसर बाजार में उपलब्ध है ।यह 200 वाट के साथ मिल रहा है। लो पावर कंजूमिंग मोटर इस में लगी हुई है। इसका इस्तेमाल आप फल, हरी और पत्तेदार सब्जियों का जूस तैयार करने के लिए कर सकते हैं। यह मैक्सिमम जूस एक्सट्रैक्शन टेक्नोलॉजी के साथ मिल रहा है। यह फ्रूट जूसर ओवरहिट और ओवरलोड प्रोटेक्शन से भी लेस है। इसके अलावा न्यूट्रीब्लेंड जूसर 800 वाट के साथ मिल रहा है। इसमें 2 साल की लंबी वारंटी दी जा रही है। यह 1.5 लीटर के कंटेनर के साथ आया है।

Philips Viva Collection 2-Litre Juicer

इसके अलावा फिलिप्स कंपनी का भी जूसर बाजार में मॉल मिल रहा है। यह ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध है। 700 वार्ड की पावर इसमें मिल रही है। इसे साफ करने में मात्र 1 मिनट का वक्त लगता है। इस फ्रूट जूसर को इस्तेमाल करने का बहुत ही आसान तरीका है। एल्यूमीनियम मटेरियल का इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया है ।इसमें आप बिना किसी परेशानी के चलते अपने घर में आसानी से जूस बना सकते हैं।