शिवराज सरकार बेरोजगारों को देंगे तोहफा, हर म​हीने इन क्षेत्रों में 1 लाख भर्ती की तैयारी

मध्य प्रदेश में इस समय बेरोजगारी बढ़ गई है। कई युवा आज कई डिग्रीया लेकर नौकरी की तलाश में ​घूम रहे है इन्ही के लिए अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई क्षेत्रों में नौकरीया लेकर आ रहे है। इसी बीच अब हर साल 1 लाख नौकरियां देने की कवायद में लगे है। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कई भर्ती निकाल रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी क्षेत्रों में जल्द भर्तियां करने के निर्देश भी दे दिए हैं। इस वादे के तहत निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में 9 सेक्टर में जल्द ही बंपर भर्ती होंगीं। बताया जा रहा है मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए कई क्षेत्रों में बंपर भर्ती निकलेगी।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार युवाओं के लिए कई क्षेत्रों में भर्ती निकाल रही है। डिग्रियां लेकर घूम रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका होगा इसमें उन्हें नए मौके दिए जाने की बात कही गई है।

इन विभागों निकलेगी भर्ती

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार हर महीने एक लाख से ज्यादा रोजगार की बात कर रही है। इनमें खाद्य विभाग और तकनीकी शिक्षा क्षेत्र, सहकारिता विभाग,स्कूल शिक्षा विभाग के साथ कई शामिल है। सीएम के हर महीने 1 लाख लोगों को रोजगार देने के वादे के तहत स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां होनी हैं। इस बार भर्ती होने वाले क्षेत्रों में वे क्षेत्र भी शामिल हैं जिनमें भर्तियां लंबे समय से अटकी हुई हैं।

इनमें भर्ती की कोशिश शुरू

जानकारी के लिए बता दें कि शिवराज सरकार ने निजी और सरकारी दोनों क्षेत्रों में रोजगार देने का वादा किया है।इसके अलावा राज्य सरकार प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, ग्रामीण उद्यान विकास भर्ती परीक्षा, आजीविका मिशन भर्ती परीक्षा, नर्सिंग पदों के लिए भर्ती परीक्षा, सहकारिता में विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा, कोशल प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा, सहायक ग्रेड-3, स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा, उपयंत्री भर्ती परीक्षा, खाद्य सुरक्षा अंतर्गत विश्लेषकों और रसायनज्ञों की भर्ती, इन सभी क्षेत्रों में भी सरकार ने भर्ती करने की कोशिश शुरू कर दी है। ऐसे सरकार ने निजी क्षेत्र में निवेश बढ़ाने और स्वरोजगार के जरिए लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के भी प्रयास शुरू किए हैं जिसमें विभिन्न योजनाओं में सरकारी गारंटी पर कर्ज के क्रियान्वयन को बढ़ाया है।

google news