गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान अचानक घुसे मवेशी, प्रभारी मंत्री से लेकर सब रह गए हैरान

देशभर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर और राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने भोपाल में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान छोटे बच्चों के कार्यक्रम में जाने पर रोक लगा दी गई। वहीं भिंड जिले में इस मौके पर अजीब मामला देखने को मिला, जहां कार्यक्रम के दौरान मैदान में अचानक मवेशी घुस गए जिससे भगदड़ का माहौल उत्पन्न हो गया।

google news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भिंड जिले में गणतंत्र दिवस के मौके में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अचानक कुछ आवारा मवेशी मैदान में चल रहे कार्यक्रम में आ गए जिससे भगदड़ उत्पन्न हो गई। बता दें कि इस दौरान प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मुख्यमंत्री के भाषण का वाचन कर रहे थे। इस दौरान मैदान में मौजूद 2 जवानों में काफी रोकने का प्रयास किया,लेकिन सफल नहीं हो पाए। वहीं मवेशियों को पकड़ने के दौरान दाे जवान घायल हाे गए। वहीं मैदान से मवेशी चले गए जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

बता दें कि इस दौरान मवेशियाें काे पकड़ने के प्रयास में उमरी थाने के हवलदार फाेसू खान और वीआइपी ड्यूटी में तैनात राहुल ताेमर काफी घायल हो गए। वहीं कुछ देर तक उत्पाद मचाने के बाद मवेशी अपने आप मैदान से बाहर चले गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आवारा मवेशियों के द्वारा मैदान पर उत्पात मचाने का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैदान से मवेशी जाने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस

वहीं मैदान में घूंसेमवेशियों ने काफी उत्पात मचाया वहीं कई देर बाद मवेशी अचानक मैदान छोड़कर भाग खड़े हो गए। मवेशियों के मैदान ने भागने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।