इन 5 आदतों में छिपा है आपके व्यक्तित्व का राज, जाने आपकी आदत

दुनिया में कई तरह के व्यक्ति होते हैं और हर व्यक्ति की सोच और काम करने का तरीका भी अलग होता है। हर व्यक्ति में कोई ना कोई खूबी जरूर छुपी होती है। कुछ ऐसे व्यक्ति होते हैं जो हर चीज को जल्दी समझ जाते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें समझने में वक्त लगता है। आज हम जिस टॉपिक पर बात करेंगे वह आपके आदतों से जुड़ा है। हर व्यक्ति की 5 तरह की आदत है जिसमें वहां अपनी दिनचर्या का हिस्सा है खरीदारी से लेकर दिनचर्या तक यह आदत आपके जीवन से जुड़ी है।

google news

बता दें कि मनुष्य कोई भी काम दो तरीके से करता है। अगर बाजार में किसी चीज को खरीदारी करने की बात करें तो वहां किसी भी चीज को खरीदने से पहले या उसकी बोली लगाने से पहले उसके बारे में देखता है पड़ता है उसके बाद ही कोई फैसला लेता है, लेकिन दूसरा व्यक्ति वहां है जो किसी भी चीज को खरीदने से पहले ना उसके बारे में सोचता समझता है बल्कि उसे खरीद कर सब कुछ सामान्य सा महसूस करता है।

ईमेल लिखने का तरीका

जब भी आप किसी व्यक्ति को ईमेल लिखते हैं या आपके पास कोई व्यक्ति ईमेल करता है तो उसमें भी कई तरह की बातें होती है जो आपको जानना जरूरी है, क्योंकि यह लिखने वाले के व्यक्तित्व के बारे में बता सकता है। संगीत या फिर किसी पार्टी के बारे में बात करने वाले लोग बहुमुखी माने जाते हैं यह लंबे ईमेल कुछ हद तक जरूरत को प्रदर्शित करते हैं।

हाथ मिलाने का तरीका

जब भी आप किसी सगे संबंधी या फिर दोस्तों से हाथ मिलाते हैं तो उसका भी एक अलग प्रभाव पड़ता है। जर्नल आफ पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन की माने तो अगर आप किसी व्यक्ति से हाथ मिलाते हैं तो वहां दूसरे व्यक्ति पर बहुत ही अच्छा और मजबूत प्रभाव पड़ता है। इसमें माना जाता है कि अच्छे से हाथ मिलाने वाला बहुमुखी स्वभाव और आत्मविश्वास से जुड़ा होता है, लेकिन ढीलेपन से हाथ मिलाने वाला शर्मिला माना जाता है।

google news

कैसे ले जाते हैं बैग

मनुष्य के द्वारा बैग रखने का भी एक अलग अलग अंदाज और तरीका होता है। अगर आप बैग अपनी बाहों में टांग कर ले जाते हैं तो आप उच्च रख रखाव और सामाजिक स्थिति का ध्यान रखने वाले व्यक्ति हो और जो व्यक्ति शरीर में पट्टा पहना है और बैग को सामने रखकर चलता है वहां सुरक्षा के लिए आवश्यक है। वहीं बार-बार अपने बैग को टटोलने का मतलब आप शांत स्वभाव धनी है और जो लोग हाथ में बैग लेकर चलते हैं वह एक मुखर और सुव्यवस्थित होते हैं।

फोन की आदत

बार-बार आपके मोबाइल को चेक करने की आदत और उसे निहारने की आदत आपके भावनात्मक स्थिरता को बताती है। अगर आप फोन को बार-बार चेक करते हैं तो आप बहुत आसानी से उत्तेजित हो जाते हैं। इंट्रोवर्ट्स के अपने फोन के आदी होने की संभावना कम होती है।

आपके खाने की आदत

हम आपके खानपान की आदतों के बारे में बात करें तो आप क्या खाते हैं उस पर आप कैसे खाते है यह आपके लिए मायने रखता जो व्यक्ति धीमा खाता है वह अपने नियंत्रण में रहना पसंद करते हैं। इसमें एक आदत है कि वह जानते हैं कि जीवन की सराहना कैसे करें, लेकिन जो लोग तेजी से खाने वाले होत है वहां महत्वकांक्षी और अधीर होते हैं।