इंदौर में विद्यार्थियों से रूबरू हुए अभिनेता अतुल श्रीवास्तव, स्टूडेंट को बताये सफलता के ये राज

मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, बजरंगी भाईजान और पैडमैन सहित कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में नज़र आये अतुल श्रीवास्तव गुरुवार को ईएमआरसी में स्टूडेंट्स से रूबरू हुए। उन्होंने छात्र छात्राओं से सिनेमा, अभिनय, कैमरा के साथ ही कॉलेज से जुड़ी लाइफ पर भी बातचीत की। इस दौरान अभिनय के क्षेत्र में अपने संघर्ष के किस्से भी सुनाए।

google news

दरअसल, हिंदी फिल्मों, टीवी सीरियलों में चरित्र अभिनेता का किरदार निभाने वाले अभिनेता अतुल श्रीवास्तव ने गुरुवार को डीएवीवी के ईएमआरसी के छात्रों से बातचीत की। इस दौरान अतुल श्रीवास्तव ने साहित्य, नाट्य, फ़िल्म, कैमरा, एडिटिंग, मीडिया, कम्युनिकेशन में रुचि रखने वाले बच्चों से बात की और उन्हें कई टिप्स दिए। करीब 2 घंटे तक चले इस सेशन में अतुल श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं से अपने अनुभवों को साझा किया। एक्टिंग, फिल्म, प्रोडक्शन, कैमरा या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की किसी अन्य विधा में करियर ढूंढ रहे स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कई किस्से भी सुनाए।

वहीं फिल्मी कलाकार अतुल श्रीवास्तव में इंदौर और उच्च खानपान की जमकर तारीफ की साथियों ने कहा कि फुल मस्ती में अपना भविष्य बनाने का सपना देख रहे विद्यार्थियों को बिना किसी संकोच को डर के आना चाहिए क्योंकि अब भारतीय सिनेमा भारतीय दर्शकों में समय के साथ काफी परिवर्तन आया है अब बॉलीवुड पहले के जैसा नहीं बल्कि आज के आधुनिक दौर की तरह हो चुका है।

स्टूडेंस को अतुल श्रीवास्तव ने बताये सफलता के राज

इसके साथ ही ईएमआरसी में स्टूडेंट्स से रूबरू हुए अभिनेता अतुल श्रीवास्तव ने कहा कि अगर सफलता पानी है तो खुद को एक खाली गिलास की तरह बनाना होगा। इसके बाद ही आप सफलता पा सकते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वहां बचपन से ही एक कलाकार रहे हैं और शुरुआत में वे अपने परिवार के सामने अभिनय करते थे। फिर थिएटर में काम की शुरुआत की थी। स्नातक पूर्ण होने के बाद भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ से अभिनय की बारीकियां सीखीं। इसके बाद कई विज्ञापनों और धारावाहिकों में काम किया। इंडस्ट्री में 10 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मुन्नाभाई एमबीबीएस से फिल्मों में मौका मिला था।

google news