विलायती मैम को हुआ देसी मुंडे से प्यार, 11500KM का सफर तय कर प्रेमी से मिलने राजगढ़ पहुंची ओरियन रचाई शादी

दीपावली के त्योहार के बाद से ही देश में शादियों का सीजन शुरू हो जाता है। आए दिन कई नए चेहरे एक दूसरे के साथ 7 जन्मों के रिश्ते की कसम खाते हुए नजर आते हैं। वैसे तो संसार की रीत है कि जीवन में एक बार तो सभी की शादी होना है। ऐसे में परिवार वाले अपने बच्चों के लिए काफी अच्छा रिश्ता ढूंढने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन समय के साथ पसंदीदा शादियों का भी एक अलग ही ट्रेंड चल रहा है।

google news

ऐसे में हम आज आपको इस आर्टिकल में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में हुई एक अनोखी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि इन दिनों काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है वैसे तो आपने पहले भी देखा होगा कि विलायती मैम को देसी मुंडे पर प्यार आया हो और उन्होंने बाद में शादी की हो ऐसे कई मामले अब तक देखे जा चुके हैं जिसमें देसी मुंडे विदेश में नौकरी करने के लिए जाते हैं। ऐसे में उन्हें विलायती मैम से मोहब्बत हो जाती है और बाद में बात शादी तक पहुंच जाती है।

आज देश में ऐसी कई दुल्हन मौजूद है जो कि तालुक तो विदेश से रखती है। लेकिन देसी ठाठ बाट के साथ अपने परिवार को संभाल रही है। हाल ही में एक ऐसी ही शादी मध्यप्रदेश के राजगढ़ के गांव कुरावर में संपन्न हुई। बता दें कि कनाडा की रहने वाली ओरियन प्रोथ को राजगढ़ के रहने वाले नितेश अग्रवाल से ऐसी मोहब्बत हुई कि उन्होंने सब कुछ छोड़ छाड़ के 25 नवंबर को राजगढ़ पहुंचकर हिंदू रीति-रिवाज से नितेश के साथ शादी कर ली।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नितेश अग्रवाल साल 2013 में शिक्षा प्राप्त करने के लिए विदेश गए थे। ऐसे में उनकी मुलाकात ओरियन से हो गई जो कि उनकी क्लासमेट्स थी। पढ़ाई के बाद नितेश वहीं पर जॉब करना चालू कर दिया। ऐसे में दोनों ने हाल ही में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की इस दौरान किसी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। बता दें कि ओरियन ने नितेश से शादी करने के लिए 11500KM का सफर तय किया।

google news

गौरतलब है कि इस शादी में नितेश के परिवार के साथ ही ओरियन के परिवार वाले और दोस्त भी शामिल हुए। यह शादी इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई है। दोनों की प्रेम कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। ओरियन ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी करने के साथ ही अपने पति की हरदम मदद करने की कसम भी खाई है। बता दें कि इस दौरान पंडित ने भी उन्हें सारी जानकारी समझाई और सात फेरे की तमाम जानकारियां दी।