शिवराज कैबिनेट बैठक में 3 नई योजनाओं को मिली मंजूरी, कई पदों पर भर्ती, आवारा पशुओं पर लिया ये फैसला, जानें 10 बातें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 26 अप्रैल यानी मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। कैबिनेट बैठक में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है। उसके बारे में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति विशेष परियोजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकृति देते हुए हरी झंडी दिखाई है। हालांकि इन सभी योजनाओं की घोषणा तो पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर चुके है, लेकिन अमल में अब लाया जायेगा।

google news

इस शहर को मिली बैठक में सौगात

दरअसल मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी मिली है। इसमें दतिया जिले में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल की स्थापना के साथ ही नवीन पदों को सर्जन करने की मंजूरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट बैठक में दी गई है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में नगरपालिका विधि संशोधन आदेश का अनुमोदन किया है, जिसके तहत अगर किसी व्यक्ति ने सड़क पर जानबूझकर मवेशी छोड़े या बांधे हैं तो उसके खिलाफ 1 हजार के जुर्माने की कार्रवाई की बात कही है।

बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर

कैबिनेट बैठक में कई योजनाओं को मंजूरी मिली है जिसके तहत संत रविदास स्वरोजगार योजना में 1 लाख से 5000000 तक का लोन बिजनेस करने के लिए युवाओं को दिया जाएगा। इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना को भी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसमें युवाओं को बिजनेस करने के लिए 10000 से लेकर 100000 तक का लोन देने का प्रावधान दिया गया है। इसके साथ ही प्रधान मुख्य वन संरक्षण के 4 पद के निर्माण की भी स्वीकृति प्रदान की है ।

इसके साथ ही सीधी जिले के लिए भी घोषणा की गई है। ऐसे में 12 मेगावाट क्षमता की ताप विद्युत परियोजना की जगह अब 300 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना किए जाने की बात कही गई है। वहीं गेहूं और धान की जगह अन्य फसलों को प्रोत्साहित करने के लिए फसल विविधीकरण योजना को मंजूरी मिली है। इसी तरह कई योजनाओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंजूरी प्रदान करते हुए कई योजनाओं पर अमल में लाने की बात कही है। जिससे कई पदों पर भर्ती होने के साथ ही प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड का गठन भी किया जाएगा।

google news