मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा, इस योजना के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश, हितग्राहियों को मिलेगा ये लाभ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हर साल 2 मई को लाडली लक्ष्मी दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है। दरअसल इस योजना को फिर से प्रदेश में शुरू किया जाएगा इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को इसकी तैयारी पूरी करने के निर्देश दे दिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर गांव में लाडली लक्ष्मी क्लब का गठन भी किया जाए। मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश स्तर पर लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन किया जाएगा और प्रदेश के विभिन्न इलाकों के लोगों से संवाद भी करेंगे ।वहीं इस योजना का महत्व से लोगों को समझाएंगे।

google news

हर साल मनायेंगे लाड़ली लक्ष्मी उत्सव

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पंचमढ़ी में चिंतन बैठक आयोजित की गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना को फिर से शुरू करने की बात कही थी। इसके साथ ही अब 2 मई को हर साल लाडली लक्ष्मी दिवस के रूप में बनाए जाने की बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस उत्सव को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों को तैयारी के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है।

7 अप्रैल को मनाया जायेगा अन्न उत्सव

मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रदेश में 7 अप्रैल को अन्न उत्सव के रूप में भी मनाया जाएगा। वहीं गरीब लोगों को तेजी से राशन का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर गुंडे बदमाशों के साथ ही राशन घोटाला करने वालों को सख्त चेतावनी दे दी। मुख्यमंत्री का कहना है कि अगर गरीबों के हक पर किसी ने डाका डाला तो उसे बख्शा नहीं जाएगा ।

वहीं इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर अंत तक कैलेंडर बनाकर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया जाए। वहीं जल मिशन के अंतर्गत नल जल योजना का उत्सव मना कर शुरू करने के निर्देश भी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षा स्तर को सुधारने की बात भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही है। उन्होंने कहा कि सीएम राईज स्कूल को लेकर बड़े निर्देश देते हुए स्कूल का काम तेजी से पूरा किया जाने के निर्देश दिए गए हैं।

google news

वहीं पशुओं के लिए भी ठोस कदम उठाने की बात उन्होंने कही है। उनका कहना है कि सरकार इस पर तैयारी कर रही है। वहीं हर जिले में पशुओं के लिए 75 तालाब बनाने के निर्देश दिए गए है। इसका निर्माण भी जल्दी ही किया जाना है। वहीं संत रविदास जयंती के मौके पर तीन योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया गया है। जिससे लाखों हितग्राहियों को इसका लाभ मिलने वाला है। वहीं राजधानी भोपाल में 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।