ये जांबाज खिलाड़ी बढ़ायेगा मध्यप्रदेश का मान, 28 अगस्त को एशिया कप में खेलेगा रीवा का कुलदीप सेन, जानिए कैसा है करियर

मध्य प्रदेश के युवाओं में काबिलियत और प्रतिभा की कमी नहीं है। एक के बाद एक कई क्षेत्रों में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे में अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लोगों के लिए एक दिलचस्प खबर सामने आई है। इसी धरती से निकला लाल यानी कुलदीप सेन 28 अगस्त को दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप में हिस्सा लेने जा रहे हैं। बता दें कि कुलदीप सेन रीवा जिले के ख्याति प्राप्त गेंदबाज हैं और आईपीएल में भी खेल चुके हैं। एशिया कप में 18 सदस्य भारतीय टीम में उनका सिलेक्शन हो गया है और अब अपने गेंदबाजी के बल पर जौहर दिखाने वाले हैं।

google news

18 सदस्यीय टीम में कुलदीप का सिलेक्शन

दरअसल रीवा जिले के कुलदीप सेन का 28 अगस्त को दुबई में खेले जाने वाले एशिया कप में सिलेक्शन हो गया है। बता दें कि 18 सदस्य भारतीय टीम में उनका नाम भी शामिल है ।जानकारी के अनुसार 22 अगस्त की रात भारतीय टीम के मुख्य सिलेक्टर चेतन शर्मा का कुलदीप को कॉल आया और उन्होंने कुलदीप का मुंबई पहुंचने के लिए बोला ।बुधवार रात टीम दुबई के लिए रवाना हो गई। क्रिकेट का एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच दुबई में खेला जाना है।

कुलदीप से रेस में ये खिलाड़ी रहे पीछे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुलदीप सेन आईपीएल में भी अच्छा खासा प्रदर्शन कर चुके हैं। रीवा की धरती से निकले कुलदीप सेन अब एशिया कप में भारतीय टीम की तरफ से अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाएंगे। स्टैंडबाय में दीपक चाहर और अक्षर पटेल को भी शामिल किया गया है। मगर दीपक चाहर को चोट लगने की वजह से अनफिट हो गए हैं। ऐसे में तमाम खिलाड़ियों को छोड़कर रीवा के होनहार क्रिकेटर कुलदीप सेन का सिलेक्शन किया गया है।

13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना किया था शुरू

कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा के ग्राम हरिहरपुर में हुआ था उन्होंने विकट आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद भी 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके पिता रामपाल सेन की सिरमौर चौराहे पर सैलून की शॉप है। तीन भाइयों में सबसे बड़े कुलदीप क्रिकेटर हैं और दूसरे नंबर के भाई राजदीप सेन का हाल ही में मध्य प्रदेश पुलिस में चयन हुआ है ।वहीं तीसरे नंबर के जगदीश सेन कोचिंग चलाते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आईपीएल के कई मैचों में कुलदीप ने 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बोलिंग की है। आईपीएल में 2000000 रुपए में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था।

google news