स्वर कोकिला की याद में स्वच्छ शहर इंदौर में बनेगी संगीत अकादमी, प्रशासन ने की ये तैयारी

लता मंगेशकर के जन्म स्थली इंदौर में अब लता जी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इंदौर के जिला प्रशासन को इसके लिए भोपाल से निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं उसके बाद इंदौर में स्थानीय जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू की है। दरअसल इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला लता मंगेशकर का कोरोना के इलाज के दौरान अस्पताल में रविवार सुबह निधन हो गया था।

google news

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्म स्थली इंदौर में अब लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई है। इसके बाद हम इंदौर जिला प्रशासन ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए इंदौर स्थानीय प्रशासन को भोपाल से दिशा-निर्देश भी प्राप्त हो चुके हैं।

इसमें बच्चे सुरों की साधना कर सकेंगे

इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी जहां बच्चे सुरों की साधना कर सकेंगे साथ ही एक संग्रहालय भी स्थापित किया जाएगा। जिसमें उनके सभी गीत मौजूद रहेंगे। हालांकि इंदौर संभाग आयुक्त पवन कुमार शर्मा का कहना है कि फिलहाल भोपाल से अभी दिशानिर्देश में है जिसके बाद तैयारी शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में हुआ था,जहां उनके जीवन की कई अहम यादें जुडी है। इसी के चलते अब लता मंगेशकर संगीत अकादमी स्थापित कर उनकी यादों संग्रहालय में स्थापित किया जाएगा।

google news