अगर बिजली बिल से है परेशान तो हटा दें ये एक चीज, हर महीने होगी 3 हजार रुपये तक की बचत

गर्मी के मौसम में घर में कूलर, एसी और पंखा चलाना बहुत ही जरूरी है। गर्मी की वजह से हाल बेहाल हो जाते हैं। ऐसे में बिजली का बिल भी काफी परेशान करता है। बिजली बिल को अगर बचाना चाहते हैं तो कुछ चीजों में बदलाव करने की आवश्यकता है। अगर आप इसमें बदलाव करते हैं तो हर महीने बिल की 3000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है आइए जानते हैं।

google news

इन चीजों में बदलाव कर बचाए बिल

दरअसल गर्मी के मौसम में लोगों को कूलर और एसी का सहारा लेना पड़ा था, लेकिन बिजली बिल अधिक आने की वजह से लोग काफी परेशान थे, लेकिन आप बिजली बिल की बचत कर सकते हैं। ऐसे में कुछ चीजों में बदलाव करने की जरूरत है। गर्मी में सबसे अधिक बिल एसी ही बढ़ाते हैं। ऐसे में इसका सबसे अधिक ध्यान रखना पड़ता है। इन दिनों इनवर्टर एसी आ रहे हैं जो कि पुराना नॉन इनवर्टर एसी अगर लग रहा है तो इसे हटा कर नया लगा सकते हैं। इसके साथ ही ध्यान रखें कि घर में 4 स्टार रेटिंग ऐसी ही लगा होना चाहिए। इससे आप आसानी से बिजली बिल बचा सकते हैं।

इसके अलावा एसी की सर्विसिंग का भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। कई बार होता है कि ऐसी की सर्विसिंग का ध्यान नहीं रखा जाता है। जिसकी वजह से यह एसी कूलिंग भी नहीं करता है और बिजली बिल भी अधिक खींचता है। इसीलिए इसका ध्यान रखें और इसकी सर्विसिंग करवाएंगे तो कॉलिंग डबल होने के साथ ही ऐसी की हवा भी अच्छी आएगी और आप इससे बिजली बिल भी बजा सकते हैं। सबसे अधिक घर में बिजली का बिल ऐसी ही खपत करती है।

गैस वाले ​गीजर का करें इस्तेमाल

इसके अलावा सर्दी के मौसम में गीजर का इस्तेमाल घरों में किया जाता है, लेकिन इससे बिजली का बिल अधिक खर्च होता है। गीजर के इस्तेमाल करने से घर में बिजली बिल अधिक आता है, लेकिन गीजर की बजाय आप गैस वाले गीजर का इस्तेमाल करेंगे तो आपके बिजली खर्च नहीं होगी और आसानी से आप सर्दी के मौसम में पानी गर्म कर सकते हैं।

google news