बारिश के मौसम में ऐसी खरीदने वालों की मौज, 25000 रुपये सस्ती हो गई सैमसंग की ये एसी, जानिए ऑफर्स

गर्मी के मौसम में घर में एसी कुलर होना बहुत जरूरी है। हालांकि अब बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। गर्मी के मौसम में एसी खरीदना काफी महंगा पड़ता है, लेकिन अब एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इस समय अगर आप इसे खरीदते हैं तो डिस्काउंट और ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। विंडो एसी से लेकर स्प्लिट एसी पर आपको काफी अच्छी छूट मिलेगी। अगर आप ईएमआई पर इस एसी को खरीदते हैं तो हम आज ऑन इंडिया और सैमसंग का बेस्ट सेलिंग स्प्लिट एसी पूरे 25000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट दे रहा है।

google news

एसी पर मिल रहा है इतना डिस्काउंट

गर्मी के मौसम में एसी के भाव अधिक होते हैं जिसकी वजह से हर कोई नहीं खरीद पाता है, लेकिन बारिश के मौसम में उन्हीं एसी की कीमत कम हो गई है। ऐसे में अगर विंडो एसी से लेकर स्प्राइट ऐसी अगर आप खरीदना चाहते हैं तो भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अगस्त महीने की बात करें सैमसंग का 1.5 टन 5 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इस एसी की कीमत 65990 रुपये हैं, लेकिन 38 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ इसे खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एक और प्रोडक्ट जिसकी कीमत 40890 रुपये है, लेकिन आसानी से इसे ईएमआई ऑफर के साथ 1925 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं इस मॉडल पर 5290 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

जानिए इस एसी के फीचर्स

अगर हम सैमसंग के 1.5 टर्न वाले एसी की बात करें तो यह फाइव स्टार रेटिंग वाला इनवर्टर मॉडल है। जोकि कॉपर और कन्वर्टिबल 5 इन-1 एंटी बैक्टीरिया फिल्टर जैसे फीचर से लैस यह एसी 111 से 150 वर्ग फीट को कवर कर सकता है। वारंटी की अगर बात करें तो इस प्रोडक्ट पर 1 वर्ष और कंप्रेसर पर 10 वर्ष के बारे में की जा रही है। इसमें एंटी बैक्टीरिया कोटिंग आपको खतरनाक प्रदूषकों से बचाने पर मदद करती है। इसकी कॉलिंग अच्छी होती है साथ ही कम रखरखाव की भी आवश्यकता पड़ती है।

बारिश के मौसम में कूलर एसी पंखे की कीमत कम हो जाती है। गर्मी के मौसम में इन सभी प्रोडक्ट की कीमत बढ़ जाती है। अगर आप इस मौसम में एसी, पंखे खरीद लेते हैं तो आपको ज्यादा रुपए देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि कम कीमत में ही इसे खरीद कर घर ला सकते हैं। इससे अच्छा मौका कभी नहीं आने वाला है, जल्दी करें और आज इस ऐसी को खरीद कर घर ले आए।

google news