मध्यप्रदेश में पहली बार शुरू होगी ये व्यवस्था, किसानों के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी पर लगेगा अंकुश

मध्य प्रदेश कि शिवराज सरकार के द्वारा अब एक और व्यवस्था शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब मध्यप्रदेश में जल्द ही कृषि साख सहकारी समितियों में लोकपाल की नियुक्ति की जाएगी। यह पहली बार होगा जब मध्यप्रदेश में लोकपाल बनाए जाएंगे। यह लोकपाल स्वतंत्र निकाय में होगा इनके द्वारा सहकारी केंद्रीय बैंकों से जुड़ी शिकायत और कृषि साख सहकारी समिति से जुड़ी शिकायत की सुनवाई करेंगे। इस मामले में संयुक्त व्यंजन अरविंद सिंह सिंगर ने बताया कि प्रस्ताव राज्य शासन को भेज दिया गया है। अब इस पर अंतिम निर्णय शासन के द्वारा लिया जाएगा। बता दें कि आरबीआई की सिफारिश के बाद प्रदेश में भी सहकारिता आयुक्त कार्यालय द्वारा लोकपाल की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

google news

सहकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा भेजा था प्रस्ताव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के नाम पर मध्यप्रदेश के कई जिलों धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके है। इसी धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने को लेकर अब प्रदेश में लोकपाल की नियुक्त की जा रही है। सहकारी आयुक्त कार्यालय द्वारा कुछ दिनों पहले शिवराज सरकार को एक प्रश्न प्रस्ताव भेजा गया था जिसमें उन्होंने प्रदेश में लोकपाल की नियुक्ति करने की मांग रखी थी। इसमें उन्होंने सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सहकारिता विभाग के अपर संयुक्त पंजीयक स्तर के अधिकारियों को लेखपाल बनाने की बात कही थी।

सहकारी समिति से जुड़े है 50 लाख से ज्यादा किसान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में सहकारी समिति से 50 लाख से ज्यादा किसान जुड़े हैं। वहीं 25 लाख से ज्यादा किसान अल्पावधी ग्रेड से जुड़े हैं जिसमें सहकारी केंद्रीय बैंक 800 करोड़ से ज्यादा लोन देती है जिसमें किसानों से कई तरह के फर्जी धोखाधड़ी होती है। लोकपाल लागू हो जाने के बाद इस तरह की धोखाधड़ी पर अंकुश लग जाएगा।

इन जिलो में किसानों के नाम पर हुई धोखाधड़ी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों छतरपुर, शिवपुरी, ग्वालियर, गुना समेत कई जिलों में किसानों से धोखाधड़ी के मामले सामने आए थे यहां पर किसानों के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी जिसमें अधिकारियों पर पक्षपात के आरोप लगे हैं। वहीं देवास, छिंदवाड़ा, उज्जैन में 100 करोड़ से अधिक घोटाले के मामले सामने आए थे अब इस पर जल्दी ही कोई फैसला लेकर लोकपाल की भर्ती की जाएगी।

google news