अब इन छात्रों को मिलेंगी IIT द्वारा गणित और विज्ञान की शिक्षा!

भोपाल : कोरोना से अब हालात सामान्य होने लगे हैं। और पिछले साल से बंद हुए स्कूलों को भी खोल दिया गया है। पूरी सावधानी के साथ बच्चों की स्कूली शिक्षा चालू कर दी गई है। वहीं बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्ति के लिए मध्यप्रदेश में अब कक्षा 6वीं से लेकर 8वीं तक के बच्चों को अब राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत कक्षा-6वीं से 8वीं के गणित एवं विज्ञान विषय की गतिविधियों का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा। और अब इन कक्षा के बच्चे को IIT पढ़ाएगा।

google news

बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था का इंतजार किया गया है जिसमे हर बुधवार यानी कल से शाम 4 से 5 बजे तक सभी स्टूडेंट्स, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम को ऑनलाइन देख सकेंगे। वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 13 जनवरी को की जाएगी। यह ऑनलाइन कार्यक्रम भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर द्वारा तैयार किया गया है।

दरअसल, बुधवार को होने वाले इस ऑनलाइन आयोजन में कक्षा 6वीं से 8वीं तक की विज्ञान एवं गणित विषय की तमाम जानकारी प्रदान की जाएगी। वहीं इस कार्यक्रम को आप अपने यू-ट्यूब पर भी देख सकेंगे।

दूरदर्शन पर चल रही है क्लास
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा पहले ही छात्रों को दूरदर्शन द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है। जिसमे कक्षा 8वीं के लिए सुबह 11 से 11:30 तक, 7वीं के लिए 11:30 से 12 एवं 6वीं के लिए दोपहर 12 से 12:30 तक प्रसारण किया जा रहा है। वहीं कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए दूरदर्शन मध्य प्रदेश पर पूर्व से ही शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण हो रहा है।

google news