नए सत्र में इस वजह से बंद हो जायेंगे ये 151 सरकारी स्कूल, कहीं आपके भविष्य पर तो नहीं है संकट

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने बड़ी तैयारी कर ली है । जानकारी मिल रही है कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में कमी को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल नए सत्र में करीब 151 सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया जायेगा।यह कार्यवाही गुना जिले में कई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को लेकर कार्यालय में प्रस्ताव को तैयार कर लिया है।

google news

15 से कम है इन स्कूलों में बच्चों की संख्या

बताया जा रहा है कि गुना जिले में सरकारी स्कूल के क्षेत्रों में आने वाले विद्यार्थी ही प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने जाने लगे है जिसकी वजह से सरकार ने फैसला किया है। जानकारी मिल रही है कि स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बहुत कम है। जिन स्कूलों को बंद किया जा रहा है इनमें बच्चों की संख्या 15 से कम है।

दूसरे स्कूलों में मर्ज किए जायेंगे बच्चे

वहीं इस मामले को लेकर जब शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि नए सत्र में जिन 151 स्कूलों को बंद किया जा रहा है उन बच्चों को दूसरे स्कूलों में शामिल किया जाएगा। जानकारी मिली है कि इन स्कूलों में शिक्षकों की संख्या भी 2 बताई जा रही है।

स्कूलों को बंद करने पर लोगों ने उठाये सवाल

वहीं शिक्षा विभाग के द्वारा जिन स्कूलों को बंद किया जा रहा है। इसको लेकर लोगों ने भी सवाल उठाए है। उनका कहना है कि सरकार के इस तरह स्कूल बंद करने का फैसला बिल्कुल गलत है।

google news