भारत के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने क्रिकेट को कहा अ​लविदा, सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा करियर

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। एस श्रीसंत ने घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से किया है। अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने के सारे रास्ते जब बंद हो गए थे तब उन्होंने सन्यास की घोषणा की है। उन्होंने भारतीय टीम में 11 साल तक मैच खेला था, लेकिन आखिरकार उन्होंने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इसके साथ ही उन्हें आईपीएल की टीमों ने भी नहीं खरीदा था।

google news

श्रीसंत ने ट्वीट कर दी संन्यास की जानकारी

दरअसल एस श्रीसंत ने ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे परिवार मेरे साथियों और भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मगर दुख और अफसोस के बिना मैं यह भारी मन से कहता हूं कि मैं भारती घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। वहीं आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट कैरियर समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय मेरा अकेला है उन्होंने लिखा कि इस ऐसा करने से मुझे खुशी नहीं मिलेगी मगर मुझे अब सन्यास लेना पड़ रहा है।

2013 में लगे थे मैच फिक्सिंग के आरोप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एस श्रीसंत के खिलाफ 2013 में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। जिसकी वजह से उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया था। इसके बाद उन्होंने पिछले साल घरेलू क्रिकेट में वापसी की लेकिन उन्हें आईपीएल टीम में नहीं चुना था जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने आखिरकार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।

एस श्रीसंत भारत की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा रहे है, उनके करियर में कई तरह के उतार-चढ़ाव आए हैं। उन्होंने भारत की तरफ से 27 टेस्ट वहीं 53 एकदिवसीय और 10 T20 वहीं 87 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के साथ ही 7 विकेट चटकाए हैं। इन्होंने पिछले महीने मेघालय के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैं केरल की तरफ से मैच खेला था इसमें टीम 166 रन से जीती थी और इन्होंने 2 विकेट भी लिए थे।

google news