पृथ्वी से टकराई थी अरबो साल पहले ऐसी चीज, जिसकी कीमत लगाने में छूट रहे लोगों के पसीनें

क्या कभी आपने काला हीरा देखा या सुना है या कभी आपने इस काले हीरे की कीमत का अंदाजा लगाया है नहीं तो हम आज आपको दिखाएंगे उस काले हीरे की कीमत जिसकी कीमत का अंदाजा लगाने में लोगों के पसीने छूट रहे है। सोमवार को पहली बार सार्वजनिक रूप से दुनिया का सबसे बड़ा कट डायमंड अपनी बिक्री से पहले प्रदर्शित किया गया। इसके अनुमानित कीमत करीब 5 मिलियन डालर तक की नीलामी हो सकती है। लोग अनुमान के रूप में इसकी कीमत लगा रहे हैं।

google news

दरअसल यह वहीं अरबो साल पहले पृथ्वी से टकराई एक ऐसी चीज है जिसकी अब कीमत भी नहीं लगाई जा रही है। यहां दुर्लभ काले कार्बन डाई हीरे का नाम पहेली है इसे अरब अमीरात के दुबई में प्रदर्शित करने के लिए रखा गया था। सोथबी ऑक्शन हाउस ज्वेलरी स्पेशलिस्ट सोफी स्टीवंस बताते है कि हीरा तब बनाया गया था जब एक उल्कापिंड या क्षुद्रग्रह 2.6 अरब साल पहले पृथ्वी से टकराया था।

सोथबी ने बताया कि यहां कट डायमंड सबसे कठिन पदार्थों में से एक है। इस आकार का एक प्राकृतिक पहलू वाला काला हीरा होना एक अत्यंत दुर्लभ घटना माना जाता है। उल्कापिंड कैंपस से बनाई गई या वास्तव में हीरे वाले छुद्र ग्रह से निकाली है जो सालों पहले पृथ्वी से टकराई थी। पिछले 20 सालों से इसका कोई मालिक नहीं है विशेषज्ञों के अनुसार इसे अब 55 फेस ज्वेल में बदल दिया गया है।

क्रिप्टोकरेंसी में बेच सकते है हीरे को

आपकी जानकारी के लिए बता दें क्या सबसे बड़े कट डायमंड में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड रखने में बहुत ही अलग है इसे दुबई के एक शो में लॉस एंजेल और लंदन में भी ले जाया जाएगा। आकार मिडिल ईस्ट पाम-शेप्ड सिंबल हम्सा से प्रेरित है जो शक्ति और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है यह हीरा 5 नंबर से भी जुड़ा है। स्टीवंस ने बताया कि पिछले साल हांगकांग में हीरा 12 पॉइंट 3 मिलियन डॉलर में बिका जिसका भुगतान क्रिप्टोकरेंसी में किया गया था। सोथबी ने जिसे ब्रह्मांडीय आश्चर्य कहा है, वह बिटकॉइन बोली लगाने वाले के लिए बहुत अच्छा हो सकता है। क्रिप्टो करेंसी स्वीकार कर रहे हैं जो हमने महत्वपूर्ण स्टोंस के लिए किया है।

google news