महामारी के बीच आंगनबाड़ी केंद्रों में बदली व्यवस्था, कलेक्टर्स को जारी किए ये आदेश

मध्यप्रदेश में महामारी के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से लेकर 12 वी कक्षा तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए है। इसी बीच अब महिला एवं बाल विकास संचालक द्वारा सभी जिलों के कलेक्टरों कों आंगनबाड़ी के संचालन पर 31 जनवरी तक रोक लगाने के आदेश दिए है।

google news

दरअसल महिला एवं बाल विकास संचालक ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए आंगनबाड़ीके संचालन पर रोक लगाने के साथ ही कई निर्देश दिए है। बता दें कि अब आंगनबाड़ी केंद्रों में गण पके हुए स्थान पर पूर्व निर्देश के अनुसार रेडी टू ईट, पूरक पोषण आहार का बच्चों को बांटा जायेगा। इसके साथ ही हितग्राहियों को टेक होम राशन दिया जायेगा। वहीं SOP का पालन करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को सुधीर तरीके से संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर शिवराज सरकार अलर्ट, कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों के लिए लिया ये बड़ा फैसला

बता दें कि मध्यप्रदेश में लगातार महामारी के आंकड़े बढ़ रहे है इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भी कई निर्णय ले सकते है। वहीं आगामी समय में बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही कॉलेजों की परीक्षा भी होना है इसको लेकर भी अभी तक संशय बना हुआ है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में आज से रोक लगा दी जायेगी। इसी के साथ ही बच्चों को पका भोजन नहीं देने की वजाए पैकेट वाला रेडी टू ईट, पूरक पोषण आहार बांटा जायेगा।

google news

गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की थी।