शिवराज सरकार ने उठाया सख्त कदम, 6 हजार से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों की रोकी सैलरी, जाने वजह

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद राजधानी भोपाल के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इन कर्मचारियों को 7 मार्च तक प्रोफाइल अपडेट करना थी, लेकिन ऐसा नहीं करने वाले 6321 अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन पर रोक दिया गया है। राजधानी भोपाल के संभायुक्त ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जब तक इन कर्मचारियों-अधिकारियों की 100% प्रोफाइल अपडेट नहीं हो जाती तब तक इन्हें सैलरी नहीं मिलेगी। सैलरी रुक जाने की वजह से अधिकारी और कर्मचारियों को काफी परेशानियों से गुजारना पड़ेगा।

google news

7 मार्च तक का लिया था इन्हें मौका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारियों-कर्मचारियों को शिवराज सरकार ने पहले ही अलर्ट कर दिया गया था। इन्हें पहले 3 मार्च तक प्रोफाइल अपडेट कराने का आदेश दिया गया था, लेकिन इनकी परेशानियों को देखते हुए इस तारीख को बढ़ाते हुए 7 मार्च किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी प्रोफाइल को पूरा नहीं किया है जिसकी वजह से भोपाल संभागायुक्त ने साफ तौर पर सैलरी रोके जाने का निर्देश दिया है।

19362 कर्मचारी कोषालय में रजिस्टर्ड

अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोफाइल अपडेट के लिए डेट ऑफ बर्थ, फोटो, सिग्नेचर, नियुक्ति दिनांक, अपलोड और परिवार की जानकारी देना थी, लेकिन इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से अब इनका वेतन रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजधानी भोपाल के कोषालय में रजिस्टर्ड 19362 कर्मचारी कार्यरत है। जिनमें अभी तक 14747 कर्मचारियों ने अपनी प्रोफाइल अपडेट करवाई है। लेकिन अभी इसमें 4614 कर्मचारियों को अपनी प्रोफाइल अपडेट करवाना है ऐसे नहीं करवाने पर इनकी सैलरी रोकी गई है।

दरअसल जानकारी मिल रही है की 248 गांधी मेडिकल कॉलेज के 248 डॉक्टर, 5460 शिक्षक, कर्मचारी समेत कलेक्टर शामिल है,जिन्होंने अपनी प्रोफाइल अपडेट नहीं कराई अगर यह प्रोफाइल अपडेट करा लेंगे तो 2 दिन के अंदर इनकी सैलरी अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। वहीं जानकारी मिली है कि राजधानी भोपाल के कलेक्टर की प्रोफाइल अपडेट नहीं होने के बावजूद उनकी सैलरी 3 मार्च को अकाउंट में डल गई थी । संभागायुक्त के निर्देश पर कई विभागों के अफसरों की सैलरी डाल दी गई है। बहरहाल अगर यह प्रोफाइल अपडेट करा लेंगे तो जल्दी ही इनकी सैलरी खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

google news