Inverter का करते है यूज तो गर्मी में हो सकता है ब्लास्ट, कहीं आप तो नहीं कर रहें है ये गलती, जानें कैसे रखें ध्यान

आमतौर पर देखा जाता है कि ऑफिस और घर में इनवर्टर का उपयोग करते हैं ।अगर आपके घर में भी इनवर्टर का उपयोग करते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी और ध्यान देने वाली खबर है। इनवर्टर 4 से 5 घंटे का पावर बैकअप आराम से दे सकता है। इसकी मदद से आप घर में लाइट और पंखे चला सकते हैं, लेकिन इनवर्टर का इस्तेमाल जितनी अच्छे से आप करते हैं उससे कई गुना ज्यादा आपको उसकी देखभाल भी करना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

google news

इनवर्टर के लिए इन बातों का रखें ध्यान

अधिकतर ऑफिस और घर में इनवर्टर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन अगर आपने समय पर इनवर्टर की सर्विस नहीं कराई तो आगे चलकर यह आपके परिवार के लिए खतरनाक होने के साथ ही जानलेवा भी बन सकता है। अगर आपके घर में इनवर्टर का इस्तेमाल करते हैं और सालों तक आपने इसकी सर्विस नहीं करवाई है तो अभी करवा ले, क्योंकि गर्मी के मौसम में इनवर्टर पर काफी ध्यान देना पड़ता है। हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे जो आपके इनवर्टर की उम्र बढ़ा देंगे साथ ही आपके इनवर्टर में कभी भी किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

सबसे जरूरी बात यह है कि अगर आपके घर में इनवर्टर है तो उसे घर के कोने में ना लगाते हुए वेंटीलेशन की जगह पर लगाए। जिसकी वजह से लंबे समय तक चलने की वजह से इनवर्टर गर्म नहीं होगा और वेंटीलेशन की तरफ से हो रही भारी हवा की वजह से जल्दी ठंडा होगा। इससे इनवर्टर गर्म होकर किसी तरह आपके लिए खतरनाक नहीं बनेगा। इस बात का ध्यान रखें कि हवा का बहाव सही होने के साथ ही जरूरी भी है।

इनवर्टर को नहीं होने दें ओवरलोडिंग

आपको इनवर्टर के लिए एक और खास बात बता दें कि कभी भी इनवर्टर की ओवर लोडिंग कैपेसिटी होती है कि वह कितने बल्ब और पंखे चला सकता है ।इसीलिए जितनी उसकी कैपेसिटी है उतने ही पंखे और चला सकते हैं। अगर इससे ज्यादा आपने अधिक इसको यूज़ किया तो इसका परफॉर्मेंस डाउन होने लगेगा। अगर आपने इसे ओवरलोडिंग नहीं होने दिया तो आपकी बिजली की बचत तो होगी है साथ ही आपका इनवर्टर कभी ही खराब नहीं होगा।

google news

बैटरी बैटरी का लेबल करते रहे चेक

इनवर्टर का यूज़ अगर आप घर में कर रहे हैं तो 2 महीने में बैटरी के वाटर लेवल की जांच जरूर करें। ध्यान रहे कि जलस्तर अधिकतम और न्यूनतम जल सीमा के बीच बने रहे। बैटरी में हमेशा डिस्टिल्ड वॉटर डी डालें। नल के पानी या बारिश के पानी का उपयोग नहीं करें। इसमें अतिरिक्त खनिज और अशुद्ध होती है जो बैटरी के लाइफ और परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है। इसीलिए अच्छे पानी का इसमें उपयोग करें और समय-समय पर बैटरी लेवल का ध्यान रखें। अगर ऐसा करते रहेंगे तो आपका इनवर्टर खराब नहीं होगा। इसके अलावा इनवर्टर को जंग से भी बचा कर रखें ।कई बार बैटरी से टर्मिनल में जंग लगने से बैटरी से आने वाले करंट का उपयोग कम हो जाता है।

वायरिंग का भी रखना होगा ध्यान

इसके साथ ही आपको अपने इनवर्टर की वायरिंग का ध्यान भी रखना होगा ।अगर वायरिंग कहीं से ढीली होती है तो शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसे का कारण बन सकती है। इसलिए इनवर्टर में लगने वाली वायरिंग को चेक करते रहे नहीं तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है ।इसलिए थोड़ा समय बाद वायरिंग को टाइट करवाते रहने के साथ ही अगर कहीं से कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे तुरंत चेंज कर दें।