वेलेंटाइनडे से पहले पुलिस का मजनू पकड़ों अभियान, रीजनल पार्क में युवक-युवतियों को पढ़ाया ये पाठ

इंदौर में महिला और युवतियों के बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने मैदान संभाल लिया है, जिसके चलते ना सिर्फ छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है बल्कि स्कूल-कॉलेज के बाहर घूमने वाले युवकों को सबक भी सिखाया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला पुलिस की टीम रीजनल पार्क पहुंचीं,जहां आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियों को समझाइश दी गई। दरअसल वेलेंटाइन डे से पहले पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। वहीं बुधवार को देशभर में प्रेमी जोड़ों के द्वारा चॉकलेट डे मनाया जा रहा है।

google news

इंदौर महिला पुलिस का मजनू पकड़ो अभियान

महिला सुरक्षा और आगामी वेलेंटाइनडे को लेकर इंदौर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। इसी के चलते बुधवार को महिला पुलिस की टीम अचानक राजेन्द्र नगर थाना स्थित रीजनल पार्क पहुंचीं,जहां आपत्तिजनक हालत में बैठे युवक-युवतियों में भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने प्रेमी युगलों को समझाइश देकर उन्हे रवाना कर दिया।

स्कूल-कॉलेज में बंक मारकर घूम रहे थे छात्र-छात्राएं

पुलिस के मजनू पकड़ो अभियान के दौरान पुलिस ने ऐसे नाबालिग छात्र-छात्राओं को भी पकड़ा जो स्कूल में बंक मारकर रीजनल पार्क में घूम रहे थे। सब इंस्पेक्टर दुर्गा रघुवंशी ने बताया की फिलहाल सभी को समझाइश देकर छोड दिया हालांकि अब दौबारा पार्क में दिखाई देने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी।

महिला पुलिस के मजनू पकड़ो अभियान से जहां सिरफिरे आशिकों की शामत आ गई है,वही पुलिस के अभियान को लेकर छात्राएं काफी खुश नजर आ रही है।गौरतलब है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइनडे मनाया जायेगा इसमें किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस पहले से ही मुस्तैद नजर आ रही है।

google news