इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की होगी बल्ले बल्ले, हर गाड़ी पर मिलेगा 3 गुना फायदा, जानिए क्या बोले-गडकरी

इस समय इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन खरीदने वालों की बल्ले बल्ले होने वाली है। दरअसल सरकार की तरफ से इन वाहन खरीदने वालों को 3 गुना अधिक फायदा मिलेगा। केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है। उनका कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमतें 1 साल के अंदर पेट्रोल वाले वाहनों की कीमत के बराबर कर दी जाएगी। जिससे इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने वालों को ज्यादा पैसे नहीं देना पड़ेंगे।

google news

जानिए इन कारों की कीमत

दरअसल इस समय कई ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच करने में लगी है। इसी बीच टाटा नेक्सन की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच की गई है। इसकी कीमत 14.79 लाख रुपए से लेकर 19.24 लाख रुपए तक है। इस गाड़ी को एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक चलती है। इसके साथ ही लॉन्ग रेंज वेरिएंट 437 किलोमीटर तक की माइलेज देती है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक चलती है। इसकी कीमत 23.84 लाख रुपए से लेकर 24.03 लाख रुपए है। इसके अलावा कई गाड़ी हैं जिनकी कीमत कम है लेकिन रेंज बहुत अच्छी हैं।

नितिन गड़करी ने कहीं ये बात

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी का कहना है कि सरकार इन वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने में लगी है, जल्द ही वे एक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और इलेक्ट्रिक ट्रक भी लांच करने वाले हैं। गडकरी का कहना है कि बजाज टीवीएस और हीरो ने इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है और इलेक्ट्रिक रिक्शा भी सड़कों पर नजर आने वाला है। उनका कहना है कि ऑटोमोबाइल उद्योग का कुल कारोबार 6.5 लाख करोड़ रुपए से करीब 1500000 करोड़ तक पहुंच चुका है।

इसके साथ ही नितिन गडकरी ने कुछ दिन पहले कहा था कि आगामी समय में भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की सुनामी आएगी। इलेक्ट्रॉनिक बहन बड़ी संख्या में निकाले जा रहे हैं और आगामी समय में भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहन ही होंगे। इसके साथ ही लोग इन इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को कम कीमत में खरीद पाएंगे।

google news