मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, कहीं येलो तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी देखें सूची

मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता हैं। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में बादल छाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 22 जनवरी यानि की शनिवार एक बार फिर ग्वालियर चंबल संभाग के इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं कई जगह बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। दरअसल बीते दिनों ग्वालियर चंबल संभाग समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई थी। एक बार फिर मौसम में परिवर्तन होने की संभावना ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे दिखने लगी है।

google news

मौसम विभाग ने 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई है। वहीं शुक्रवार को मध्यप्रदेश के 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट वहीं 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सागर, उज्जैन, ग्वालियर संभाग के जिलों में कहीं कहीं माध्यम से घना कोहरा रहा है। इसके साथ ही ग्वालियर जिले में शीतल दिन रहने के साथ ही न्यूनतम तापमान रहा जिसमें खजुराहो में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

बता दें कि अगले 24 घंटे में प्रदेश में फिर मानसून सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की माने तो दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

इन जिलो में येलो अलर्ट किया जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम विभाग ने एक बार फिर मुरैना शतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर, निवाड़ी और दतिया जिले में येला अलर्ट जारी किया है जिससे घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई जा रही है।

google news