CM शिवराज का एलान, अब हर महीने किसानों को मिलेगी इतनी राहत राशि?

रीवा : कृषि कानून को लेकर जहां एक और सरकार और किसान के बीच टकरार चल रही है तो वहीं दूसरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

google news

दरअसल, रीवा में किसान सम्मेलन के दौरान सीएम शिवराज सिंह ने एक बार फिर किसानों को राहत राशि देने का एलान किया है। सीएम चौहान ने एलान करते हुए कहा कि, जिन किसानों की सोयाबीन की फसल ख़राब हुई है और जिन किसानों को बहुत ही ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है उनके खाते में 18 दिसंबर को 1600 करोड़ रुपए की राशि डाली जाएगी।

इस राशि का लाभ प्रदेश के लगभग 35 लाख 50 हज़ार किसानों को मिलेगा। जिससे किसान आने वाली फसल तक अपना खर्च चला पाएंगे। वहीं सीएम ने किसानों को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि किसान ही हमारे भगवान है उन्हें खुश रखना हमारा दाइत्व है।

महीने में एक बार मिलेगी राहत राशि
वहीं मंच से एलान करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार किसानों के खाते में महीने में एक बार राहत राशि जरूर डालेगी और अगली राशि भी जल्द ही डालेंगे।

google news

विपक्ष पर हमला करते हुए सीएम शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले साल की सोयाबीन की फसल खराब होने पर किसानों से 2200 करोड़ रुपए राहत राशि देने का वाद किया था लेकिन पूरा नहीं कर पाए।