मध्यप्रदेश के मौसम में फिर थोड़ा बदलाव, इंदौर-भोपाल में बादल छाने से बारिश के आसार, इन जिलों में लू की संभावना

मध्य प्रदेश के मौसम में फिर चक्रवात सक्रिय हो गया। इंदौर और भोपाल में सुबह कुछ देर बादल छाए रहे उसके बाद फिर धूप निकल आई है, हालांकि इसका असर तापमान पर देखने को नहीं मिला है। बारिश होने के कहीं भी कोई आसार नजर नहीं आए हैं। वहीं गर्मी वैसा ही कहर बरपा रही है। नर्मदापुरम, खरगोन, खंडवा, दमोह में लू चलने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मंगलवार रंग पंचमी के पर्व पर भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा और गर्मी लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है।

google news

इन जिलों में लू चलने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बारिश कहीं भी नजर नहीं आ रही है। हालांकि सोमवार सुबह भोपाल और इंदौर में थोड़ी देर बादल छाए रहे उसके बाद फिर धूप निकल आई है, लेकिन बादलों के छाने के बाद भी गर्मी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। गर्मी वैसे ही पड़ रही है मौसम वैज्ञानिक पीके साहब की माने तो हवा के चक्रवात से मौसम में मामूली सा परिवर्तन जरूर नजर आ रहा है। जिससे कहीं ना कहीं बारिश के चांस नजर आ रहे हैं। वहीं तापमान में इसकी वजह से हल्की सी गिरावट देखी जा सकती है। भोपाल की बात करें तो यहां पारा 39 से 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। वहीं बाकी जिले जिनमें लू चलने की संभावना जताई जा रही है। इनमें खंडवा, खरगोन, नर्मदापुरम और दमोह शामिल है।

इन जिलों हुई तापमान में बढ़ोतरी

प्रदेश के कई जिले हैं जहां रात और दिन का तापमान एक जैसा हो गया है। लगातार बढ़ते तापमान की वजह से गर्मी अपना कहर दिखा रही है। रतलाम और शाजापुर की रातें गर्म रही है तो वहीं खंडवा राजगढ़, रायसेन, टीकमगढ़, सतना, सागर, खरगोन और उज्जैन में 20 डिग्री के पार तापमान पहुंच गया है। उसके साथ ही दमोह में तापमान 23.4 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं संस्कारधानी जबलपुर की बात करें तो यहां पारा 24.5 डिग्री तक रहा जबकि इंदौर में 21.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है तो वहीं राजधानी भोपाल में 20.5 डिग्री और ग्वालियर में 19.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। लेकिन खरगोन में रविवार को तापमान सबसे ज्यादा 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। ऐसे में तापमान इस बार 50 डिग्री तक जा सकता है। अभी नर्मदापुरम में तापमान रविवार को 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं बाकी जिलों में 36 से 40 डिग्री के आसपास तापमान रहा है। ऐसे में लगातार तापमान बढ़ रहा है और बारिश का कहीं भी कोई अता पता नहीं है। ऐसे में गर्मी अपने तेवर दिखाती हुई नजर आ रही है। अभी मार्च के महीने में खत्म होने को 10 दिन बाकी है, लेकिन उससे पहले मई जैसी गर्मी का कहर देखा जा रहा है।

google news