अब बिजली बिल की नहीं होगी टेंशन, बाजार में आ गया बिना बिजली के चलने वाला Solar AC, जानिए कीमत और खासियत

इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में घर में बिना एसी और कूलर के रह नहीं सकते हैं। ऐसे में बाजार में कई कंपनियों की एसी मिल रही है, लेकिन अधिक कीमत होने की वजह से इसे खरीद नहीं पाते हैं। इसके साथ ही यह एसी बिजली से चलने वाली होती है। जिसकी वजह से अगर बिजली चले जाए तो गर्मी से बुरा हाल हो जाता है। इससे निजात पाने के लिए अब बाजार में सोलर एसी आया है। जोकि बिना बिजली से चलता है इसमें बिजली कटने का भी डर नहीं रहेगा।

google news

बाजार में मौजूद है इतनी क्षमता वाले एसी

बाजार में बिजली से चलने वाले कई एसी मिल रही हैं, लेकिन अधिक कीमत होने की वजह से इन्हें खरीद नहीं पाते हैं। इसके साथ ही अगर यह ऐसी खरीद कर लाते हैं तो महंगी पड़ती है, लेकिन अब जो सोलर एसी आया है इसमें किसी भी बिजली खर्च नहीं आएगा। इसके साथ ही गर्मी में जबरदस्त ठंडक देगा। बाजार में इस समय आपको 0.8 टन, 1 टन, 1.5 टन और 2 टन की क्षमता वाले सोलर एसी देखने को मिल जाएंगे। यह एसे हैं जो 90% तक बिजली बचा सकते हैं। अगर नॉर्मल एसी का घर में इस्तेमाल करते हैं तो 14 से 15 घंटे चलने में करीब 20 यूनिट की खपत करते हैं। पूरे महीने भर की बात करें तो 600 यूनिट की खपत करते हैं।

इतनी होती है सोलर एसी की कीमत

वहीं बिजली से चलने वाले एसी और सोलर एसी के पार्ट्स एक जैसे होते हैं, लेकिन कीमत में अंतर होता है। सोलर एसी में सोलर प्लेट और बैटरी को अलग जोड़ा जाता है जो आपके लिए बिजली बचाने का एक अच्छा कारगर साधन है। सोलर एसी पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और इसके कारण कॉपर से बने रहते हैं ।इसके साथ ही बिजली वाली ऐसी की तुलना में सोलर एसी मेंटेनेंस का खर्चा कम निकालती है। बता दें कि अगर बाजार में 1.5 टन सोलर एसी लेने जाएंगे तो इसकी कीमत 200000 होती है, जबकि इलेक्ट्रॉनिक एसी की कीमत करीब ढाई लाख होती है। सोलर एसी की कीमत सामान्य की कीमत से अधिक होती है। इस एसी को धूप की मदद से चार्ज किया जाता है और इसमें बिजली की बिना टेंशन के ठंडक ले सकते हैं।

जाने किस तरह काम करती है सोलर एसी

सोलर एसी बिना बिजली के चलती है जिसमें सोलर प्लेट्स आपके घर में लगे एयर कंडीशनर या एसी से जुड़ा होता है। सोलर पैनल के जरिए सूर्य की ऊर्जा बिजली में बदल जाती है और इसकी बैटरी चार्ज हो जाती है ।जिसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें बिजली की टेंशन नहीं होती है और आसानी से इसकी हवा ले सकते हैं ।इसके साथ ही हर महीने आने वाले बिजली बिल की भी टेंशन नहीं होती है।

google news

अगर आपने भी सोलर एसी को खरीदने का मन बना लिया है तो इसे आप नजदीकी बाजार से भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आपके पास ऑनलाइन खरीदने का भी ऑप्शन दिया गया है। अमेजॉन फ्लिपकार्ट और इंडियामार्ट की मदद से इस एसी को आप खरीद कर ला सकते हैं।