यूपी के कानपुर से मध्यप्रदेश के भोपाल का सफर होगा आसान, बन रही इन 2 राज्यों को जोड़ने वाली ये फोरलेन सड़क, जानें खासियत

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सड़कों की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी। दरअसल जल्द ही उत्तर प्रदेश के कानपुर से मध्यप्रदेश के भोपाल तक फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिससे मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लोगों को भी फायदा मिलेगा। इससे सड़क की कनेक्टिविटी तो बड़े ही साथ कई तरह के लाभ भी होंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कई प्रदेशों में सड़क की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए अब जल्दी ही उत्तर प्रदेश सबसे अधिक एक्सप्रेस बनाने वाला राज्य हो जाएगा।

google news

यूपी और मप्र की कनेक्टिविटी से बढ़ेंगे रोजगार

दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि अब उत्तर प्रदेश में भी सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। जिससे की एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश की सड़क कनेक्टिविट बेहतर हो सके। बता दें कि उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर और मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जिससे प्रदेश की औद्योगिक स्थिति सही होने के साथ ही रोजगार के कई साधन उपलब्ध होंगे।

उत्तर प्रदेश के कानपुर से राजधानी भोपाल तक बनने वाली सड़क को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ज्ञानी एनएचएआई ने डीपीआर तैयार कर लिया है कुछ दिनों में सड़क को लेकर जमीन का अधिग्रहण भी शुरू हो जाएगा बताया जा रहा है कि जैसे ही सड़क का वितरण होगा इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा यह सड़क बुंदेलखंड जिले से होकर भी गुजरेगी जिससे इस जिले के लोगों को भी लाभ होगा जानकारी मिल रही है की यह सड़क करीब 526 किलोमीटर लंबी होगी जिसे करीब 3 सालों में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा

दरअसल यह फोरलेन सड़क हाईवे बुंदेलखंड के कबरई और मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से होकर गुजरेगी। इस प्रोजेक्ट को अब भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण ने डायरेक्टर पुरुषोत्तम को सौंप दिया है। सड़क बन जाने के बाद दोनों राज्यों के बीच कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी साथ ही व्यापार में बढ़ोतरी भी हो जाएगी। वहीं हमीरपुर, छतरपुर, सागर, सांची इत्यादि सड़कों से राजधानी भोपाल और कानपुर महानगर सड़क मार्ग से जुड़ा है जिसकी वजह से दोनों राज्यों की सड़क कनेक्टिविटी बेहतर होगी और भविष्य में इसका काफी लाभ भी मिलेगा।

google news