बाजार में आ गई Automatic Solar Light, बिजली गुल होते ही ऑटोमेटिक घर को करेगी रोशन, जानिए कीमत और खासियत

इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है और ऐसे में घर में कूलर पंखा होना जरूरी है ।इसके साथ ही आगामी समय में बारिश का मौसम आने वाला है। ऐसे में बिजली कटने की समस्या अधिकतर रहती है। इसी बीच अब आपके लिए एक बहुत ही शानदार ऑटोमेटिक सोलर लाइट बाजार में आई है। जिसमें बिजली कट जाए या फिर तार टूट जाए किसी भी स्थिति में आपके घर की बिजली गुल नहीं होगी। ऑटोमेटिक सोलर लाइट को अमेजॉन की मदद से आसानी से खरीद सकते हैं। इसमें कई तरह की खासियत दी गई है।

google news

बाजार में आ गई ऑटोमेटिक सोलर लाइट

दरअसल बाजार में मिल रही ऑटोमेटिक सोलर लाइट दीवार पर लगा सकते हैं। जिससे अंधेरा होते ही आपके घर में रोशनी हो जाएगी। मोशन सेंसर सोलर पैनल और एक लाइट सेंसर दिया जा रहा है। बाजार में कई तरह के सोलर लाइट मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। इसकी बैटरी सूर्य की मदद से चार्ज होती है और आपके घर में जैसे ही बिजली बंद होगी इसकी लाइट ऑटोमेटिक चल जाएगी।

जानिए इस लाइट की खासियत

अंधेरा होते ही लाइट सेंसर लाइट को डिटेक्ट कर ऑन कर देता है। इस लाइट को दीवार पर लगाया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कंपनी में सोलर पैनल दिया है। इस डिवाइस में कंपनी ने मोशन सेंसर लगाया है जो कई काम करने में फायदेमंद साबित होते हैं। यह बेहतर और चमकदार चमकने के लिए 1000 लुमेन के साथ आता है। ग्राहकों को इसमें 100 एलईडी लाइट्स के अलावा तीन मोड मिलते हैं। इस डिवाइस को ip65 रेटिंग मिली है इसके अलावा बारिश की फुहारों से भी इस पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।

जानिए इस सोलर लाइट की कीमत

इस ऑटोमेटिक सोलर लाइट में 1800 एमएएच बैटरी लगाई गई है। इस डिवाइस में तीन इंटेलिजेंट फ्लाइट मोड दिए गए हैं। आपके घर में जैसे ही अंधेरा होगा। यह लाइट आपके घर को रोशन कर देगा। स्ट्रांग लाइट सेंसर मॉडल यदि आप इस मोड़ पर चलते हैं तो आप कोई व्यक्ति नहीं होता है तो प्रकाश कम नहीं करेगा। इसे अमेजॉन की मदद से खरीद सकते हैं। इस लाइट की कीमत 350 रुपये है। रात में एक और लाइट जलाकर अपने बिजली के बिल को बढ़ाना बेहतर है। इससे लाइट को लगाने से आप अपना बिजली बिल भी बचा सकते हैं।

google news