मशहूर गायक और ‘गोल्डमैन’ बप्पी दा सोने को मानते थे लकी, निधन के बाद इतने करोड़ की पीछे छोड़ गए संपत्ति
69 साल के बॉलीवुड मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का मुंबई के कैंडी अस्पताल में निधन हो गया है। बप्पी के निधन के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। दरअसल बप्पी लहरी ने 80 और 90 के दशक में कई ब्लॉकबास्टर फिल्मों में गाने गाकर अपनी पहचान बनाई थी। फिल्म के गानों ने दर्शकों का काफी दिल जीता था, लेकिन आज भले ही वहां हमारे बीच नहीं रहे हो लेकिन उनके गाने हमेशा कानों में गुनगुनाते रहेंगे। वहीं बप्पी लहरी को सोने का काफी शौक था वहां अपने गले में मोटी मोटी सोने की चैन पहना करते थे। अगर उनकी संपत्ति की बात करें तो वहां भी अरबों में थी आइए जानते हैं।
गले में सोने की चैन पहनना मानते थे लकी
बप्पी लहरी जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कई ब्लॉकबास्टर फिल्मों में गाने गाकर एक अलग पहचान बनाई थी। बप्पी लहरी गाना गाने के साथ साथ गले में सोने की चेन पहनने के भी शौकीन थे। बप्पी लहरी ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वहां अमेरिकी पॉप स्टार एल्विस प्रेसली से काफी प्रभावित थे उन्हें देखकर ही वहां एक अलग पहचान बनाने के लिए गले में सोने की चेन पहना करते थे। बप्पी लहरी गले में सोना पहनने काफी लकी मानते थे।
इतनी संपत्ति पीछे छोड़ गए बप्पी लहरी
मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी के पास करोड़ों की संपत्ति थी वहां निधन के बाद 22 करोड़ की संपत्ति पीछे छोड़ गए है। उन्हें जब भी कोई फिल्म के लिए ऑफर आता था तो वहां 8 से 10 लाख रुपए में काम करने के लिए तैयार होते थे। वहीं अगर उन्हें लाइव परफॉर्मेंस के लिए ऑफर मिलता था तो उनसे 20 से 25 लाख रुपए की डिमांड रखते थे। बप्पी लहरी जितने रुपए कमाते थे उसका टेक्स्ट भी भरते थे अगर उनकी सालाना कमाई करीब 2.2 करोड रुपए थी वहीं उनका पर्सनल इन्वेस्टमेंट 11.3 करोड रुपए के करीब था।
मुंबई के इस अलीशान घर में रहते थे बप्पी
बप्पी लहरी की जितनी कमाई थी और जितना सोना गले में पहनते थे उससे कई गुना ज्यादा कीमत के मुंबई के आलीशान घर में रहते थे ।बप्पी लहरी ने 2001 में इस आलीशान मकान को खरीदा था जिसकी कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही इनके पास कारों का भी कलेक्शन है इनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू समेत करीब 5 कारें है वहीं इनके पास 55 लाख रुपये की एक टेस्ला एक्स कार भी है।
बप्पी लहरी के पास है इतना सोना
वहीं बप्पी लहरी के पास अगर गोल्ड की बात करें तो उनके पास किसी भी तरह की कमी नहीं है। उनके पास 754 ग्राम सोना और 4.62 किलो चांदी है। यह जानकारी तब मिली थी जब उन्हें 2014 में भाजपा के लिए श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिला था। उसके बाद से उनके पास कई गुना सोना और चांदी बड़ी होगी। अगर उनकी पत्नी की बात करें तो चितरानी के पास 9.59 ग्राम सोना और 8.9 किलो चांदी का अनुमान है। वहीं इसके अलावा उनके पास 4 लाख के हीरे भी है।