मुख्यमंत्री ने मंत्रि-प​रिषद की बैठक में लिया फैसला, नर्मदा एक्सप्रेस-वे को नर्मदा प्रगति पथ घोषित करने की स्वीकृति

साल 2022 में मध्य प्रदेश को एक के बाद एक सौगात मिल रही है। अब मध्यप्रदेश में अमरकंठ से गुजरात को जोड़ने वाली 906 किलोमीटर लंबी नर्मदा एक्सप्रेस वे बन रहा है। यह प्रदेश के करीब 7 जिलों को जोड़ेगा इन जिलों के जुड़ने से कई निवेश की राह खुलेगी, शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा एक्सप्रेस-वे नर्मदा प्रगति पथ के रूप में स्वीकृति दी है। इसका निर्णय मुख्यमंत्री ने मंत्रि-प​रिषद की बैठक में लिया है। वहीं नर्मदा एक्सप्रेस-वे के एकरेखण प्रस्ताव अनुसार विभिन्न खण्डों में मार्ग की श्रेणी, चौड़ाई एवं प्रमुख क्षेत्रों को जोड़ने के लिये फीडर रूटस के निर्माण के प्रस्ताव का अनुमोदन एवं भारत शासन से समन्वय कर स्वीकृति प्राप्त करने के लिये लोक निर्माण विभाग को अधिकृत किये जाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।

google news

दरअसल नर्मदा प्रगति पथ से जुड़ने से यहां पर्यटन गतिविधियां भी बढ़ेगी इसके साथ ही यहां पर कारोबार निवेश में भी बढोतरी होगी। नर्मदा एक्सप्रेस वे अमरकंठ से शुरू होगा और डिंडोरी, जबलपुर, ओबैदुल्लागंज, बुधनी नसरुल्लागंज, संदलपुर, करनावद इंदौर धार सरदारपुर से झाबुआ जिले में गुजरात सीमा तक बनेगा यह करीब 906 किलोमीटर का होगा।

नर्मदा प्रगति पथ के कारण बढ़ेंगे औद्योगिक निवेश

दरअसल मध्य प्रदेश में आगामी समय में नगरी निकाय के साथ ही पंचायत चुनाव होना है। ऐसे में मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा वोटरों को लुभाने के लिए एक के बाद एक कई सौगातें दे रहे है। इसी बीच अब अमरकंठ से गुजरात को जोड़ने वाली नर्मदा एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा यहां करीब 906 किलोमीटर का होगा जिससे कई जिलों को जोड़ा जाएगा। नर्मदा एक्सप्रेस वे के बनने से निवेश की राह भी आसान होगी इसके साथ ही यहां पर औद्योगिक निवेश भी बढ़ेंगे।

ऐसे बनेगा नर्मदा प्रगति पथ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्यप्रदेश में बनने वाले नर्मदा प्रगति पथ को लेकर अनुमति मिल गई है यहां औबेदुल्लागंज से बुधनी के बीच 32 किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण केंद्र सरकार करा रही है। वहीं अमरकंठ डिंडोरी जबलपुर के बीच 249 किलोमीटर लंबा मार्ग भी केंद्र की मोदी सरकार की योजना में शामिल है। वहीं जबलपुर से ओबेदुल्ला गंज के बीच 269 किलोमीटर लंबे मार्ग को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही बुधनी से नसरुल्लागंज के बीच करीब 53 किलोमीटर सड़क को 2021-22 की योजना में शामिल नहीं किया गया है। संदलपुर से इंदौर के बीच 93 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इंदौर धार झाबुआ से गुजरात को जोड़ने वाली सड़क को फोरलेन मार्ग बनाने में लगे हैं इसे चौड़ा किया जा रहा है।

google news

नसरुल्लागंज संदलपुर सड़क को योजना में नहीं किया शामिल

आपकी जानकारी के लिए बता दें ओबैदुल्लागंज से बुधनी के बीच 35 किलोमीटर लंबी सड़क का कार्य किया जा रहा है लेकिन नसरुल्लागंज से संदलपुर के बीच बनने वाली 35 किलोमीटर सड़क को अभी तक मंजूरी नहीं मिली है। इसे भी जल्दी बनाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार स्वीकृति प्रदान करेगी।

इन 7 जिलों से जुड़ेगा नर्मदा प्रगति पथ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 906 किलोमीटर लंबे बन रहे नर्मदा एक्सप्रेस वे से 7 जिले जुड़ेंगे जिनमें पर्यटन गतिविधियां बढ़ने के साथ ही औद्योगिक गतिविधियां भी बढ़ेगी। वहीं निवेश के कई अवसर पैदा होंगे। नर्मदा एक्सप्रेस वे से अलीराजपुर, रीवा, शहडोल, खरगोन, खंडवा, हरदा, बड़वानी जिले शामिल रहेंगे।