IPL 2022 : KKR के लिए कप्तान के तौर पर खेलेंगे श्रेयर अय्यर, टीम में शामिल होने पर कहीं ये बड़ी बात

आईपीएल का मेगा ऑक्शन 2022 बेंगलुरु में खत्म हो गया। अब आईपीएल की टीमें मैच को लेकर तैयारी कर रही है। दरअसल इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर बने है इन्होंने पिछली बार दिल्ली कैपिटल की टीम की तरफ से खेले थे इसमें भी वहां कप्तान के तौर पर अपनी बात महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे, लेकिन इस बार केकेआर की टीम ने श्रेयर अय्यर को 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा है।

google news

बता दें कि अब आईपीएल की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है। 2021 में श्रेयर अय्यर दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेले थे, लेकिन चोट के कारण वहां अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इस बार केकेआर की तरफ से खेलकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखायेंगे। श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा है। बेंगलुरु में 12.5 करोड़ में श्रेयस अय्यर की बोली लगी थी। अब श्रेयस अय्यर केकेआर की तरफ से कप्तान के तौर पर खेलेंगे।

केकेआर के सीईओ ने कहीं ये बड़ी बात

वहीं केकेआर के सीईओ केकेआर के एमडी ने कहा की आईपीएल की नीलामी में श्रेयर अय्यर के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाने और केकेआर को उधार देने का अवसर पाकर खुश है। उन्होंने कहा इससे बेहतरीन बल्लेबाज और टीम में अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी भला कौन हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने श्रेयर को बधाई दी है।

कप्तानी मिलने के बाद बोले-श्रेयर अय्यर

वहीं केकेआर टीम में शामिल होने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि उन्हें केकेआर जैसी प्रतिष्ठित टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला है जिसकी वजह से वह काफी खुश है और अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल एक ऐसा खेल है जो विभिन्न देशों और संस्कृतियों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक साथ लाता है और मैं बहुत प्रतिभाशाली व्यक्तियों के इस महान समूह का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे विश्वास है कि हम टीम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही तालमेल पाएंगे।

google news