टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर हो रहा खत्म, करीब 1 साल से टीम में जगह पाने को बेकरार, जानें कैसा रहा करियर

भारतीय टीम में कई बल्लेबाज है जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आज भी पहचाने जाते है, लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी है जिनका भारतीय टीम में सिलेक्शन तो हुआ लेकिन एक समय बाद उन्हें टीम से बाहर बैठा दिया गया। जिसकी वजह से उनका करियर अब खत्म होने की कगार पर है। कई दिनों से एक खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह पाने को बेकरार है। लेकिन राहुल द्रविड़ और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को नजरअंदाज कर रहे हैं। खिलाड़ी की बात करें तो टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन अब टीम से बाहर होने के बाद इस धाकड़ क्रिकेटर का बेहतरीन करियर ऐसे ही बर्बाद होने की कगार पर है।

google news

बाहर बैठे-बैठे खत्म हो रहा करियर

दरअसल हम बात कर रहे हैं आईपीएल में खेल रहे भारतीय टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज टी. नटराजन की, जिन्होंने इस समय आईपीएल में तहलका मचा रखा है। सोमवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ शानदार यॉर्कर बॉल मारी है जिसने कुणाल पंड्या को चारों खाने चित कर दिए। उन्होंने 19वें ओवर में कुणाल पांड्या को अपनी घातक यॉर्कर कर बॉल से बोल्ड करते हुए पवेलियन लौटा दिया है। अब नटराजन की इस पारी को देखकर उन्हें टीम इंडिया के यॉर्कर मैन से पहचाने जाने लगा है। नटराजन इतनी अच्छी गेंदबाजी करते हैं कि उसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया से बाहर बैठा रखा है जिसकी वजह से उनका करियर खत्म होने की कगार पर है।

बुमराह से भी खतरनाक है ये गेंदबाज

बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अपनी टीम से करीब 1 साल से बाहर बैठा है। इनकी गेंदबाजी बहुत ही खतरनाक है। यहां गेंदबाज श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारतीय टीम के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से भी खतरनाक यॉर्कर बॉल फेंक सकता है। इस समय वहां आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम के सिलेक्टरों की नजर उन पर अभी तक नहीं पड़ी है। इसकी वजह से उनका टीम से बाहर बैठे बैठे कैरियर खत्म हो रहा है। उन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज खेली थी।

ऐसा रहा नटराजन का करियर

वहीं भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज का भारतीय टीम में कैरियर बहुत ही शानदार रहा है। भारत की तरफ से एक टेस्ट मैच, दो वनडे इंटरनेशनल,4 T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। वहीं इन मैचों में टेस्ट में 3 विकेट, वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट, वहीं T20 इंटरनेशनल में 7 विकेट झटके हैं। इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं आईपीएल में भी अब यह खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इस 30 वर्षीय तेज गेंदबाज़ी नटराजन ने साल 2020—21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए ड्रीम डेब्यू किया था। हालांकि अब टीम से बाहर है और आईपीएल में खेल रहे हैं और इसमें उनका अच्छा प्रदर्शन रहा है। अब देखना यह होगा क्या इनके प्रदर्शन के बाद सिलेक्टर का ध्यान इन पर जाएगा।

google news