4 बार की चैंपियन CSK को लगा बड़ा झटका, मुकाबले से 2 दिन पहले एमएस धोनी ने छोड़ी कप्तानी, ये है वजह, इस दिग्गज को सौंपी कमान

26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होने वाले आईपीएल के 15 सीजन के 2 दिन पहले 4 बार की चैंपियन रही सीएसके को बड़ा झटका लगा है। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। धोनी की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद भारतीय टीम के दिग्गज ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तान की कमान सौंपी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 4 बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन इस बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके मैदान में उतरेगी ।

google news

महेंद्र सिंह धोनी ने छोड़ी सीएसके की कप्तानी

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद उनके फैंस में काफी निराशा देखी जा रही है। हालांकि धोनी टीम के हिस्सा है और अपना प्रदर्शन जरूर दिखाते हुए नजर आएंगे। महेंद्र सिंह धोनी के अचानक से कप्तानी छोड़ने के फैसले से सीएसके को बड़ा झटका लगा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है, लेकिन उससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी छोड़ने के फैसले से फैंस को और टीम को बड़ा झटका लगा है।

रविं​द्र जड़ेजा के हाथ में होगी टीम की कमान

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आईपीएल में सीएसके चार बार की चैंपियन रही ंयानी कि महेंद्र सिंह धोनी के दम पर ही सीएसके चार बार आईपीएल में खिताब अपने नाम कर चुकी है, लेकिन इस बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी छोड़ने के बाद रविंद्र जडेजा के ऊपर पूरी टीम की जिम्मेदारी होगी ।बता दें कि रविंद्र जडेजा को सीएसके 16 करोड़ में रिटेन किया था तो वहीं धोनी को 12 रुपये मिले थे। रविंद्र जडेजा 2012 से चेन्नई सुपर किंग के साथ जुड़े हुए हैं। हालांकि कई दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी छोड़ देंगे और इस बात की भी जानकारी सूत्रों से मिल रही थी कि महेंद्र सिंह धोनी की जगह रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है।

अगर सीएसके की टीम में मोईन अली की बात करें तो इन्हें 8 करोड रुपए में खरीदा गया तो वहीं रितु गायकवाड को 6 करोड रुपए में रिटेन किया। सीएसके के ऑलराउंडर मोईन अली भारत पहुंच गए लेकिन वहां केकेआर के खिलाफ मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें 3 दिन का क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। उसके बाद ही उन्हें टीम में खेलने के लिए शामिल करेंगे ।वहीं गेंदबाज दीपक चाहर शुरुआती मैचों में दिखाई नहीं देंगे। बीसीसीआई से मंजूरी मिलने था वहां एनसीए में अपनी चोट का उपचार कराते रहेंगे।

google news

26 मार्च को भिड़ेंगी सीएसके और केकेआर

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 26 मार्च से आईपीएल का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें अपनी तैयारी के साथ उतरेगी, लेकिन इस बार टीम को संभालने के लिए महेंद्र सिंह धोनी जैसे अनुभवी कप्तान की कमी खलेगी क्योंकि उन्होंने गुरुवार को कप्तानी छोड़ दी है। इनकी जगह अब जडेजा कप्तान की कमान संभालेंगे। ऐसे में अब देखना यह होगा इनकी कप्तानी में सीएसके इस बार कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि क्रिकेट के फैंस को आईपीएल का इंतजार बेसब्री से है।