आईपीएल के एक ही मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने किया कमाल, ये 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रचा इतिहास

देश में इस समय आईपीएल का रोमांचक मुकाबला चल रहा है। दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की निगाहें बस टीवी पर टिकी हुई है और आईपीएल का आनंद ले रहे हैं। आईपीएल के जारी महासंग्राम के बीच कई रिकॉर्ड बनते देखे जा रहे हैं तो कई टीमें ऐसी है जो अभी तक एक भी मैच जीत नहीं पाई है, लेकिन दो से तीन बार पेनल्टी लगवा चुकी है। अगर बात करें रविवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स इलेवन के बीच मुकाबले की तो बहुत ही शानदार रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम 2 रिकॉर्ड दर्ज किए है।

google news

भुनेश्वर ने बनाया ये रिकॉर्ड

दरअसल पंजाब किंग्स के खिलाफ अनुभवी और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वहां आईपीएल के इतिहास में 150 विकेट लेकर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार ऐसा कारनामा करने वाले 7वें गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब को हराकर 3 विकेट झटके हैं।

इस रिकॉर्ड को भी किया अपने नाम

इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं ।यह रिकॉर्ड अपने नाम भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट लेकर किया है। अभी तक भुवनेश्वर कुमार के नाम 53 पावर प्ले विकेट दर्ज हो चुके हैं। इस मामले में उन्होंने संदीप शर्मा और जाहिर खान को पीछे छोड़कर आईपीएल इतिहास में दो बार पर्पल कैप भी जीत ली है।

इस लिस्ट में यह खिलाड़ी भी शामिल

बता दें कि आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में भुवनेश्वर कुमार के अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं। जिनमें लसिथ मलिंगा, ड्वेन ब्रावो के साथ ही भारतीय तेज गेंदबाज अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला और हरभजन सिंह भी इसमें शामिल है।

google news