ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी का निधन, उनके सबसे बड़े ‘दुश्मन’ ने जताया दुख, जानिए कैसा रहा साइमंड्स का करियर

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स का निधन हो गया है। बता दें कि साइमंड्स का क्वींसलैंड में कार एक्सीडेंट के चलते 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। जिसके चलते क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। उनके निधन के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों की तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रदान कर रहे हैं। इसी बीच उनके सबसे बड़े दुश्मन माने जाने वाले खिलाड़ी ने भी श्रद्धांजलि दी है। दरअसल एंड्रयू साइमंड्स को भारतीय टीम के खिलाड़ी हरभजन सिंह ने श्रद्धांजलि दी है।

google news

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

दरअसल हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच साल 2007 और 2008 में काफी विवाद हुआ था। सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन पर नस्ली टिप्पणी करने का आरोप एंड्रयू साइमंड्स पर लगा था। इसके बाद हरभजन सिंह ने उन्हें मैदान पर ही मंकी कह दिया था। यह विवाद काफी दिनों तक चला था, लेकिन इसके बावजूद हरभजन सिंह ने उनके निधन पर दुख जाहिर करते हुए ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा एंट्री साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर से काफी अचंभित हूं.. वह बहुत जल्दी चले गए दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं।

इन्होंने भी एंड्रयू को दी श्रद्धांजलि

इसके साथ ही एंड्रयू सायमंड्स के निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। वहीं उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी लगातार जारी है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है ।शोएब अख्तर ने ट्वीट कर लिखा एंड्रयू साइमंड्स की निधन की खबर सुनकर में काफी दुखी हूं। मैदान के अंदर और बाहर हमारे बीच काफी बेहतरीन रिश्ता रहा था। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। इसी तरह एडम गिलक्रिस्ट ने भी ट्वीट कर श्रद्धांजलि प्रेषित की है।

एंड्रयू साइमंड्स का विवाद क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद खत्म नहीं हुआ। बीते साल भी उन्होंने मानस लाबुसेन की बल्लेबाजी पर अभद्रत टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में उन्हें टिप्पणी करने पर माफी भी मांगनी पड़ी थी। उनका क्रिकेट में करियर बहुत ही शानदार रहा था उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से 6 टेस्ट मैच, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले थे। जिसमें T20 में 337 रन, वनडे में 1462 रन, टेस्ट में 5088 रन इसके साथ ही 39 आईपीएल मैच भी खेले हैं जिसमें उनका अच्छा खासा प्रदर्शन रहा है।

google news