राजधानी भोपाल को मिलेगी आज नए ​ओवरब्रिज की सौगात, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे लोकार्पण

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को 3 साल के लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बड़ी सौगात देंगे। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में 40 करोड़ की लागत से सुभाष नगर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करने जा रहे है। इस ओवरब्रिज के लोकार्पण से पहले 5 से 12 जनवरी के बीच ट्रैफिक का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश वासियों को नए साल में कई सौगात दे रहे। वहीं अब राजधानी भोपाल के शहर वासियों को सीएम रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बड़ी सौगात देने वाले है। बताया जा रहा है कि लंबे इंतजार से अटके रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहेंगे।

google news

3 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर चौराहे पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण और आजाद हिंद फौज कॉन्सेप्ट पार्क का भूमि पूजन भी करेंगे। वहीं रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण करेंगे इस लोकार्पण की वजह से तीन लाख लोगों को फायदा होगा।

इन जगह आने जाने वाले लोगों को मिलेगी राहत

बता दें इस रेलवे ओवरब्रिज का भोपाल वासियों के द्वारा करीब 3 साल से इंतजार किया जा रहा था वहां इंतजार रविवार को खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 40 करोड़ की लागत से नवनिर्मित ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। बता दें कि इस ब्रिज की लंबाई रिटेनिंग वॉल सहित 641.800 मीटर चौड़ाई की बात करें तो यह 15 मीटर और रेलवे का हिस्सा 64 मीटर है। लोक निर्माण विभाग का हिस्सा 378 और रिटेनिंग वॉल 259 महीने पहले बनकर तैयार हो चुका है। आज भूमि पूजन किया जाएगा इसका ट्रायल 12 जनवरी से शुरू हो गया है 3 साल बाद पुराने शहर को जोड़ेगा जिससे अशोका गार्डन, पिपलानी, गोविंदपुरा, एमपी नगर, समेत कई जगह जाने आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।