भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 107 रनों से मुकाबला जीतकर वर्ल्ड कप में लहराया तिरंगा

भारत महिला और पाकिस्तान महिला टीम के बीच वर्ल्ड कप खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। दरअसल भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को जीतने के लिए 245 रनों का टारगेट दिया। इस मुकाबले में भारतीय टीम की स्मृति मंधाना और पूजा वस्त्राकर और स्नेहा राणा ने अर्धशतक लगाए। इस मुकाबले में भारतीय टीम में पाकिस्तान को लगातार 11 वनडे में हरा दिया और पाकिस्तान को भारत ने चौथी बार वर्ल्ड कप में पटखनी दी है।

google news

पाकिस्तान को मिला 245 रनों का टारगेट

दरअसल भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 200 रनों पर ही सिमट रही है, लेकिन पूजा वस्त्राकर और स्नेहा राणा की दमदार अर्धशतक पारियों से स्कोर आगे तक गया। भारतीय टीम की शुरुआत पहले खराब रही, लेकिन 4 रन के कुल स्कोर पर शेफाली वर्मा बिना रन बनाए आउट हो गई। वहीं स्मृति मंधाना ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं दीप्ति शर्मा ने 40 रन बनाए। वहीं पूजा और स्नेहा राणा ने सातवें विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी करते हुए 59 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 67 रनों की पारी खेली। इसमें राणा ने 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद पारी खेलते हुए 53 रन बनाएं।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दिखाया कमाल

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने काफी कमाल दिखाया। इसमें पाकिस्तान बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाज काफी हावी होते हुए नजर आए। इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाज राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट हासिल किए। वहीं झूलन गोस्वामी दो और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट झटके। इस मुकाबले में पाकिस्तान की खिलाड़ी ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और सीतरा अमीन ने 30 रन बनाए। वहीं स्नेहा स्नेहा राय ने 9 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए है।

आखरी ओवर में किया कमाल

भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक हुई थी, लेकिन जब संकट में फंसती हुई नजर आई तो आखरी के 5 ओवर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। वहीं स्नेहा राणा और पूजा वस्त्रा कर ने अर्धशतक की पारी खेली और टीम को अच्छी बढ़त दिलाई। आखिरकार यह हुआ कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लगातार चौथी बार वर्ल्ड कप में हराया है।

google news