सलून चलाने वाले का बेटा खेलेगा आईपीएल, राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा, जाने कुलदीप सेन का करियर

अपनी मेहनत और लगन से एक नाई के बेटे कुलदीप सेन ने अपने परिवार और रीवा का नाम रोशन किया है, और आईपीएल में इंट्री कर ली है हाल ही में हुई आईपीएल की बोली में रीवा के हरिहरपुर में रहने वाले कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल की टीम ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख में खरीदा और अपने ग्रुप में शामिल किया है अब वह इस आईपीएल के सीजन में राजस्थान की ओर से खेलेंगे उनके आईपीएल में हुए चयन को लेकर संभाग भर के खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों में खुशी देखी जा रही है।

google news

28 अक्टूबर 1996 को जन्में कुलदीप सेन

कहते है अगर कुछ करने का जज्बा हो तो हर मुश्किल आसान हो जाती है और कठिन से कठिन राह भी आसान हो जाती है, यही कर दिखाया है कुलदीप ने उसने अपनी मेहनत और लगन से अपना अपने परिवार का और रीवा का नाम रोशन किया है। दायें हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करने वाले कुलदीप सेन का जन्म 28 अक्टूबर 1996 को रीवा जिले के ग्राम हरिहरपुर में हुआ है कुलदीप के पिता रीवा के सिरमौर चौराहे में फाइन हेयर कटिंग के नाम से सैलून की दुकान चलाते है, उन्होने विषम अर्थिक परिस्थितियों के बावजूद 13 वर्ष की आयु से क्रिकेट खेलना शुरू किया था।

2018 में रणजी टीम में कुलदीप को मिली जगह

रीवा डिवीजन के कोच एरिल एंथोनी के मार्गदर्शन में कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी की धार को समय के साथ पैना करते हुये सफलता के नए आयाम कायम किए है, संभागीय मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के परिणाम स्वरूप उन्हे नवंबर 2018 में मध्यप्रदेश की रणजी टीम मे स्थान मिला तब से आज तक वो प्रदेश की रणजी टीम के नियमित सदस्य है उन्होंने अब तक 14 रणजी मैचों मे 43 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी है, जिसके परिणामस्वरूप आज उन्हे आईपीएल जैसी अति प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जहां पूरे विश्व के धुरंधर खिलाडिय़ों के साथ खेलने का अवसर मिला है, और उनका चयन राजस्थान रॉयल की टीम में हुआ है।

कुलदीप सेन इस समय रणजी ट्राफी के मैच खेलने के लिये मध्यप्रदेश की टीम के साथ गुजरात के राजकोट में हैं उनके चयन होने के बाद परिवार के साथ संभागीय क्रिकेट खिलाड़ियों और उनके कोच में खुशी की लहर है, कुलदीप के पहले ईश्वर पांडेय ने रीवा का नाम रोशन किया था और इंडिया टीम के साथ ही आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे।

google news

राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख में खरीदा

बता दें कि कुलदीप को राजस्थान रॉयल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है। पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर कुलदीप को साल 2014 में क्रिकेट में करियर बनाने का विचार आया। इससे पहले तक वह रीवा शहर में ही खेलते थे। उन्होंने पहले रीवा क्रिकेट संघ से खेलना शुरू किया और फिर अपनी काबिलियत के दम पर 2018 में रणजी टीम में जगह बनाई थी। जिसके बाद उन्होने ने शानदार प्रदर्शन कर आईपीएल में जगह बनाई है।