मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में बदलेगा मौसम, गरज चमक के साथ ही होगी भारी बारिश

देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम अपना रुख बदल सकता है। जानकारी मिल रही है कि अगले 5 दिनों में 11 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आईएमडी ने अलग-अलग जिलों में भारी बारिश के साथ ही शीत लहर और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश में शीतलहर जरूर चल रही है दिन और रात तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन ठंड थोड़ी कम नजर आ रही है वहीं दिन के समय में धूप कड़क हो गई है, लेकिन आगामी समय में बारिश की वजह से ठंड फिर अपना कर दिखा सकती है।

google news

अगले 5 दिनों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की माने तो 11 राज्यों में अगले 5 दिनों में बारिश के साथ ही शीतलहर और बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोप के कमजोर होने की वजह से 17 से 20 फरवरी तक पश्चिम हिमाचल के क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। वहीं 18 से 20 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान है वहीं उत्तराखंड में छिटपुट बारिश होगी।

इन 11 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

झारखंड के कुछ इलाकों समेत उड़ीसा और बिहार में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं 20 फरवरी से पश्चिम बंगाल, सिक्किम के इलाकों में बारिश की संभावना है। वहीं मध्यप्रदेश में 18 फरवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है इसके साथ ही तेज हवाओं का अनुमान है वहीं तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है दिन के समय में धूप कड़क होने के साथ ही ठंडी हवाएं चल रही है।

तापमान में देख जा रहा है उतार चढ़ाव

आईएमडी के माने तो 19 और 20 फरवरी को छत्तीसगढ़ के इलाकों में बारिश की संभावना है ।अंडमान और निकोबार में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। अगले 24 घंटे में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। अंडमान और निकोबार में गरज चमक के साथ बारिश होगी। मौसम विभाग की माने तो मध्य भारत के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं 5 दिन के अंदर उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं के बराबर होगी।

google news