महिला एवं बाल विकास विभाग ने कलेक्टरों को दिए निर्देश, इन नियमों के अनुसार शुरू होंगे आंगनबाड़ी केंद्र

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों महामारी के बढ़ते आंकड़ों के चलते आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने के निर्देश दिए थे लेकिन 2 फरवरी को सीएम के आदेश के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर 3 फरवरी यानी गुरुवार से आंगनवाड़ी केंद्र को खोलने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही आंगनबाड़ी खोलने को लेकर महामारी की गाइडलाइन के अनुसार क्लास लगाई जायेगी।

google news

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आदेश के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले के सभी कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए आंगनबाड़ी को बंद करने के निर्देश दिए थे। वहीं बुधवार को कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए एक बार फिर महिला एवं बाल विकास विभाग ने जिले के सभी कलेक्टरों को आंगनबाड़ी फिर से संचालित करने के आदेश जारी कर दिए है।

आज से सभी आंगनबाड़ी केंद्र होंगे संचालित

गुरुवार से सभी जिलों में फिर से आंगनवाड़ी केंद्र शुरू हो जाएंगे लेकिन जो आदेश जारी किया गया है उसमें महामारी के गाइड लाइन के अनुसार क्लास संचालित की जा सकेगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने 2 फरवरी को एक नया आदेश जारी कर किया था जिसमें विभाग के संचालक डॉ राम राव भोंसले के द्वारा सभी जिले के कलेक्टर को आदेश जारी करते हुए गाइडलाइन के अनुसार गुरुवार से आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू करने की बात कही गई है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में एक से बारहवीं तक के स्कूलों को 1 फरवरी से खोल दिया गया है।

google news