जियो ने इन यूजर्स को एक बार फिर दिया झटका, 150 रुपये महंगा कर दिया सबसे सस्ता वाला प्लान, जानिए नया रेट

भारत की टेलीकॉम कंपनी जिओ ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। एक तरफ बढ़ती महंगाई के बीच जिओ ने अपने सस्ते प्लान को और भी महंगा कर दिया है, जिससे ग्राहकों को अब महंगा रिचार्ज प्लान लेना पड़ेगा। दरअसल अभी तक इस प्लान में जियो ग्राहकों को काफी फायदा मिलता था जिसमें वहां 365 दिन वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट डाटा का लाभ उठाते थे, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ा दी गई है।

google news

इस प्लान के लिए बढ़ाए 150 रुपये

दरअसल कुछ दिनों पहले जिओ ने अपने कुछ सस्ते प्लान निकाले थे, लेकिन अचानक से जियो ने अपना सस्ता प्लान महंगा कर दिया है। जिसकी वजह से ग्राहकों को इस प्लान के लिए ज्यादा पैसे देना पड़ेंगे। जिस प्लान की हम बात कर रहे हैं उसमें ग्राहकों को अधिक फायदा मिलता है। यह प्लान जियो फोन के मौजूद यूजर्स के लिए 750 रुपये का एक प्लान आता था। इस प्लान में यूजर्स को 1 साल तक वॉइस कॉलिंग और 24 जीबी इंटरनेट हाई स्पीड डाटा मिलता था, लेकिन अब इस प्लान में बढ़ोतरी कर दी गई है।

एक तरफ महंगे होते रिचार्ज की वजह से यूजर्स पहले ही परेशान हैं, लेकिन दूसरी तरफ एक बार फिर जिओ ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेट डाटा, वॉइस कॉलिंग के साथ ही फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा भी मिलता है। यह प्लान अभी भी मौजूद है, लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत में बिना किसी जानकारी के 150 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। जिसकी वजह से ग्राहकों को इस प्लान को खरीदने में थोड़ा और अधिक पैसा देना पड़ेगा।

जाने अब कितने में मिलेगा ये प्लान

दरअसल यह प्लान पहले 750 रुपये में मिलता था, लेकिन अब इसमें 150 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसमें अब जियो फोन यूजर्स को यह प्लान 899 रुपये में दिया जाएगा। यह प्लान जिओ फोन यूजर्स के लिए ही है। आप इसे सामान्य फोन में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। कंपनी इस तरह के कुछ और भी प्लान ऑफर करती है जो जिओ फ्रीडम प्लांट के नाम से आते हैं, लेकिन जिओ के महंगे होते इस प्लान की वजह से अब ग्राहकों को दुगुना झटका लगा है।

google news

इसके अलावा 1 साल की वैलिडिटी के साथ 1499 रुपए वाला प्लान भी है। जिसमें 24 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट डाटा के साथ ही वॉइस कॉलिंग और जिओ का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं 1999 रुपए में जियो फोन के साथ 2 साल फ्री कॉलिंग 48 जीबी इंटरनेट डाटा और जिओ एप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन का फायदा भी ले सकते हैं।