धूम मचाने बाजार में आ गई नए अवतार में दमदार Alto, अब नए मॉडल में मिलेंगे महंगी कारों वाले फीचर्स, जानें खासियत

कई कंपनियां अपने नए वाहन लांच करने में लगी है। ऐसे में करीब दो दशक से देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार मारुति ऑल्टो नए अवतार में आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी 2022 के लिए कई कारों पर काम कर रही है। जिनमें नई मारुति सुजुकी बलेनो और विटारा ब्रेजा भी शामिल है। जानकारी मिली है अल्टो देश में बेहद पसंद की जाने वाली कार है। इसका नया मॉडल निश्चित रूप से इसकी बिक्री में चार चांद लगा देगा। इस entry-level हैचबैक को आवेश यूबी जैसे अंदाज में देख सकते हैं। नई आल्टो को लेटेस्ट जनरेसन सुजुकी हॉट एक्टर प्लेटफार्म पर बनाया गया है।

google news

जानिए मारूती की इस कार की कीमत

बता दें कि आल्टो की यह कार बाजार में काफी धूम मचाई की ऑल्टो को मारुति सुजुकी एस प्रेस ओके जैसा बनाया जा रहा है। इस कार का माइलेज और भी बढ़ जाएगा। इसका भार पहले से कम हो जाएगा इसके अलावा कई तरह के फीचर्स इसमें दिए जा रहे हैं। कार के केबिन में बदलाव हुआ। डैशबोर्ड दिया जाएगा इसके अलावा ताकि स्किन म्यूजिक सिस्टम समेत कई तरह के पीछे दिए जा रहे हैं। इस कार की कीमत की बात करें तो शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपए हैं टॉप मॉडल के लिए 4.82 लाख देने पड़ेंगे।

जानिए इस कार के फीचर्स

नई जनरेशन की यह आल्टो मौजूदा मॉडल वाला 3 सिलेंडर 796 सीसी पेट्रोल इंजन देगी ।वहीं यह इंजन पाइप स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलता है। 43 बीएचपी ताकत के साथ 16 एएनएम टिक टॉक बनाता है। यह कार काफी शानदार होने वाली है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस कार की कीमत पुरानी कार से अधिक रहेगी।

मारुति सुज़ुकी की यह कार काफी दमदार होने वाली है ।नई अल्टो को लेटेस्ट जेनरेशन सुजुकी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। नई अल्टो को मारुति सुजुकी s-presso को जैसा बनाया है ।कई पुर्जे एस्प्रेसो से लेकर दिए जा सकते हैं। इस कार के कई फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जैसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

google news