कलेक्टर-कमिश्नर के साथ समीक्षा बैठक, शराब मामले में सीएम शिवराज ने जताई नाराजगी, इंदौर कमिश्नर को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कलेक्टर और कमिश्नर से वीडियो कॉन्फेसिंग के दौरान समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम शिवराज ने भिंड मामले में नाराजगी जताई। बता दें कि अवैध शराब से हुई मौतों पर सीएम ने कहा कि जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी के साथ ही उन्होंने भिंड एसपी को भी मामले में तलब किया है ।वहीं कहा कि लापरवाही क्यों हुई है इस मामले में उन्हें पहले क्यों नहीं पकड़ा। कहीं इन सब के पीछे थानों वालों की मिलीभगत तो नहीं है।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भिंड में शराब मामले पर जीरो टॉलरेंस को लेकर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं इस मामले में किसी को छोडूंगा नहीं.. सब के ऊपर गंभीर कार्रवाई की जाएगी वहीं अधिकारियों को सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि एक श्रृंखला बनाई बनाई गई है वहां प्रदेश में कितना भी प्रभावी क्यों ना उसको क्रश किया जाएगा।

सीएम अधिकारियों को सख्त दिए निर्देश

इसके साथ ही सीएम शिवराज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई अधिकारी लापरवाही बरतेगा तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही जबलपुर, झाबुआ, बैतूल, इंदौर समेत 5 जिले शामिल है। इसके अलावा गुना, आगर मालवा, निमाड़ी, सीधी सीहोर जिलों को अलग रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कॉन्फ्रेंस में कहा कि कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस इसलिए आयोजित की जाती है जिससे हर व्यक्ति को इससे लाभ मिल सके। इसके साथ ही अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि महीने में 29 दिन काम करे और 1 दिन उस कार्य की समीक्षा करें मुझे प्रदेश की जनता को खुशी देखना।

हितग्राहियों को मिलेगा रेत का पैसा

वहीं सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम आवास हितग्राहियों को रेत का पैसा मिलेगा। इसके साथ ही आबकारी नीति में कीमत तो इसलिए कम हुई है कि अवैध शराब की बिक्री पर सावधानी रख सके। गड़बड़ी करना अपराध है इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डकैती पनपने नहीं देना है।

google news

इंदौर कमिश्नर को सीएम ने दिए निर्देश

वहीं इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा करते हुए कहा कि इंदौर में अपराधों में सजा ना होना हमारे लिए विफलता दिखाती है आपका जवाब संतोषजनक नहीं है। हर मामले को पूरी गंभीरता से लिया। इसी के साथ ही कमिश्नर को माफियाओं को नेस्तनाबूद करने के निर्देश दिए है।