4 हजार से अधिक गांवों को मिलेगा लाभ, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा इस समूह में जल प्रदाय योजना एकल ग्राम नल जल योजना के कार्य गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। मध्य प्रदेश के गांव में पेयजल योजना के संचालन को लेकर राजनीति और सहयोग प्राप्त समिति के सहयोग से काम पेयजल योजना का काम तेजी से किया जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के एक गांव में एक टोटे से पानी भेजने का कार्य करवाना साधारण बात नहीं है ।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में अब तक 52 जिले में 4000 से अधिक ​हर घर जल घोषित है इसके साथ ही गांव में कार्य पूरा हो चुका है। सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर घर जल घोषित गांव में जल प्रदाय का विभिन्न विधिवत शुभारंभ किया जाए। वहीं 31 मार्च 2012 तक प्रगति रथ रिट्रोफिटिंग एकल ग्राम नल जल योजना के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

धान उपार्जन के संबंध में बोले- सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धान उपार्जन के संबंध में अधिकारियों को निर्देश देते किसानों से खरीदे गए धान की राशि किसानों पर भुगतान कर दे। वहीं दतिया में बीते दिनों धान को कालाबाजारी कर ले जाते पकड़ने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बधाई दी है।

शिशु और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के करे प्रयास

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के अधिकारियों को बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए है। सीएम शिवराज ने कहा कि भोपाल, रीवा, नरसिंहपुर, रायसेन, अलीराजपुर में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की रैंकिंग श्रेष्ठ जिलों में शामिल है। जबकि अगर बात करें विदिशा, उज्जैन, बरानपुर और रायसेन की तो यहां शिशु स्वास्थ्य में जिलों में शामिल है।

google news