KBC के स्पेशल शो ‘कर्मवीर’ में नजर आएंगी भोपाल की शिक्षिका!

भोपाल : आपने अक्सर सुना होगा कि अगर दिल में कुछ कर दिखने का जज्बा हो तो चाहे लाख कठिनाई सामने आए पर मुकाम हासिल करके ही सुकून मिलता है। यह हम इसलिए कह रहे हैं कि ऐसा ही कुछ प्रदेश के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद, भोपाल की प्राचार्य डॉ. उषा खरे ने कर दिखाया है।

google news

बता दें कि डॉ.उषा खरे ने अपनी लगन और छात्रों के प्रति अपने कर्तव्य के चलते एक सरकारी स्कूल को पूरी तरह हाइटेक बना दिया है। स्कूल की खास बात यह है कि यहां की सभी छात्राएं टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई करती हैं। वहीं पूरा कोर्स भी टैबलेट पर ही उपलब्ध कराया गया है।

जिसके माध्यम से छात्राओं को पढ़ाई करने में बहुत मदद मिलती है। दरअसल, 2014 में यहां अंग्रेजी मीडियम स्कूल की शुरुआत हुई थी। डॉ.उषा खरे इस स्कूल में 2011 से पदस्थ है। वहीं प्राचार्य के इस योगदान के चलते उन्हें सोनी टीवी के शो KBC के कर्मवीर एपिसोड के लिए चयनित किया है।

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि KBC के कर्मवीर एपिसोड में सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले लोगों को इस एपिसोड का हिस्सा बनने का मौका मिलता है। बता दें कि डॉ.उषा खरे 18 दिसंबर यानी आज प्रसारित होने वाले कर्मवीर एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों का जवाब देतीं नजर आएंगी।
डॉ. खरे का चयन शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए हुआ है।

google news

डॉ.खरे के इस हाईटेक स्कूल में वर्तमान में 1200 छात्राएं पढ़ रही है। खास बात यह है कि इसमें से कई छात्राओं को माइक्रोसॉफ्ट की और से नौकरी का ऑफर भी मिल चुका है। यहां की सभी छात्राएं फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं।इससे पहले प्राचार्य को 2017 में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान भी मिल चुका है।