मध्यप्रदेश में 1 फरवरी से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री की बैठक में लिया जायेगा फैसला

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 31 जनवरी तक बंद कर दिया है। मध्य प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बड़ी बैठक बुलाई है। इस दौरान अधिकारियों के साथ चर्चा में स्कूल खोलने को लेकर निर्णय लिया जायेगा।

google news

बता दें कि स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बैतूल में स्कूलों के खोलने को लेकर बयान दिया था इसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में महामारी के हालातों को देखकर ही निर्णय लिया जाएगा। सोमवार को शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने आवास पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक लेंगे जिसमें अगर सब कुछ ठीक रहा तो स्कूल को 1 फरवरी से खोल दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज लेंगे निर्णय- गृहमंत्री

वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम हो रही है। इस मामले को लेकर सीएम चर्चा करेंगे इसके बाद ही निर्णय ले पाएंगे। वहीं कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद है इसके बाद आगे का फैसला होने वाली आपात बैठक में लिया जाएगा।

विशेषज्ञों से चर्चा के बाद लेंगे निर्णय

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले को लेकर कहा स्कूल खोलने को लेकर विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया जाएगा इसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में अभी महामारी की आंकड़ों में कमी देखी जा रही है, लेकिन इसमें सरकार क्या निर्णय लेती है यह तो बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

google news