रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब ये ट्रेन होगी शुरू, इन 31 ट्रेनों में नहीं लगेगा टिकट

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। इंदौर-भण्डारकुंड और छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली ट्रेन फिर से शुरू हो रही है। इस ट्रेन को 15 जनवरी से शुरू करने के निर्देश दिए है जो राजधानी भोपाल होकर जायेगी। इसी के साथ ही भारतीय रेलवे ने मध्यप्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों में कोच बढ़ाये है।

google news

महामारी के बीच भारतीय रेलवे ने रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर दी है। अब 15 जनवरी से फिर से इंदौर-भण्डारकुंड और छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन 15 जनवरी से शुरू हो रही है। बताया जा रहा है कि पंचवेली एक्सप्रेस 16 जनवरी से साढ़े 9 बजे से शुरू होगी और इटारसी पहुंचेगी। इसके बाद होशंगाबाद, मंडीदीप और फिर 7 बजका 38 मिनट को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहींइसके बाद सुबह 8 बजकर 15 मिनट शुरू होकर करीब 12 बजकर 45 मिनट को इंदौर पहुंचेगी।

इन 31 ट्रेनों में लेना होगा रोज टिकट

वहीं रेलवे यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है। अब यात्रियों को बीना एक्सप्रेस, उज्जैन पैसेंजर समेत 31 ट्रेनों में रोज टिकट नहीं लेना होगा। ये उन्हीं लोगों के लिए मान्य होगा जो इन ट्रेनों में रोज यात्रा करते है। बता दें कि यह सुविधा 14 जनवरी से अगले आदेश तक जारी रहेगी। इसी के साथ ही वर्तमान में मासिक सीजन टिकट की सुविधा पश्चिम रेलवे के स्टेशनों तक ही सीमित रहेगी।

google news